सैक्टर-78 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ क्षेत्रवासियों की न्याय की गुहार
नोएडा, 14 अक्टूबर 2024 – सैक्टर-78 में झुग्गी हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्रवासियों ने मीडिया को बताया कि उन्हें और उनके परिवारों को झुग्गी तोड़ने का नोटिस मिला है। उनका कहना है कि नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण उन्हें फ्लैट देने की बात कर रहा है, लेकिन वे फ्लैट रहने योग्य नहीं हैं और वहां बदबू की समस्या है।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि उन्हें झुग्गी खाली करने के लिए पैसे देने का लालच भी दिया जा रहा है। उनका कहना है कि उनके घरों के बाहर मंगलवार को नोटिस चिपका दिया गया, जिसमें झुग्गी हटाने की तिथि 7 नवंबर तय की गई है। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि उनकी झुग्गियों को टूटने से रोका जाए और उनके परिवारों को सुरक्षा प्रदान की जाए।
सैक्टर-78 में 7 नवंबर को विशेष अभियान के तहत अतिक्रमण हटाने की योजना
साथ ही, नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के आदेश के अनुसार, सैक्टर-78 में हाईटेंशन लाइन के नीचे अवैध निर्माण हटाने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर, 50 कांस्टेबल, महिला पुलिस बल और टीयर गैस स्क्वाड भी तैनात रहेगा।
ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट