नांगल सोती में मां भागीरथी गंगा मैया के तट पर चल रही मेले की तैयारी
अर्पित वर्मा तहसील प्रभारी नजीबाबाद ऐतिहासिक गंगा स्नान मेला लगता है कार्तिक गंगा स्नान मेले में नांगल नजीबाबाद धामपुर नगीना बढ़ापुर मंडावली खानपुर जीतपुर चंदक के रामदासवाली कोटसराय आलम आदि क्षेत्र के सैकड़ो गांव को श्रद्धालु गंगा स्नान और पिंडदान के लिए पहुंचते हैं 14/15 नवंबर कार्तिक गंगा स्नान मेले का मुख्य स्नान है मेले की व्यवस्था के लिए नांगल गांव पंचायत और मेला समिति के लोग तैयारी में जुटे हैं मेले की तैयारी के लिए रास्ता निर्माण मेला स्थल आदि के निरीक्षण की तैयारी जोरो से चल रही है मंगलवार को गंगा स्नान मेले की तैयारी को देखने के लिए उप जिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह को देश दीपक सिंह तहसीलदार अमित कुमार नांगल थाना प्रभारी राकेश कुमार दरोगा प्रवेश कुमार आदि गंगा स्नान मेल पहुंचे इस दौरान अधिकारियों ने रास्ते के साथ गंगा नदी में पानी इस समय ज्यादा होने के कारण बड़ी बारीकी से निरीक्षण कर जिसमें सुशील शुक्ला अतुल अग्रवाल सिंधु राज गौतम रुकन राजपूत सतीश वर्मा मोनू शर्मा आदि मौजूद रहे
ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह की रिपोर्ट