National

एस एस पी एसडीएम और सी ओ सभी पदाधिकारीगण ने बेचूवीर मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर किए बैठक

जनपद मिर्जापुर के बरही बेचूवीर में एस एस पी एसडीएम ने ग्रामीणों व दोनों मंदिरों की पुजारी लेकर बैठक किए जिसमें बेचूवीर मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर बैठक किए एसडीएम ने कड़ी आदेश दिए बोले किसी तरह की लापरवाही किसी की बर्दाश नहीं किया जाएगा दर्शनार्थी को बैठने को लेकर मेला स्थल में मैट बिछाने की बात कहीं वही एस एस पी द्वारा बैरिकेटिंग को लेकर सभी जगह का जायजा लिया अहरौरा से आने का रास्ता वही सरिया मोड़ से सोनपुर बाहर जाने का रास्ता होगा शक्तेशगढ़ से बेचूवीर आने के लिए पुल पर आवागमन शुरू होने से जरगो नदी पर पुल के पास भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे बरही नदी पर नहाने को लेकर चेंजिंग रूम बनेगा और प्रकाश की सुविधा पर्याप्त रहेगा | प्रशासन द्वारा क्रेन रखा जाएगा पानी पीने के लिए टैंकर की सुविधा होगी स्वास्थ विभाग से टीम एम्बुलेंस के साथ तैनात रहेंगे पर्याप्त सफाई कर्मी तैनात रहेंगे मेले के बाद तक साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया प्रशासन को रुकने को लेकर प्राइमरी विद्यालय बरही और पूर्व माध्यमिक विद्यालय वन इमिलियां बरही पर सुविधा किया जाएगा
मौके पर एस एस पी एसडीएम सी ओ के साथ साथ अहरौरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह और जिला पंचायत सदस्य पंकज उपध्याय बेचूवीर व्यवस्थापक रोशन लाल यादव बाराहिन माता के पुजारी दलसिंगर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी उपस्थित रहे और अन्य विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

ई ख़बर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button