National

कासगंज में योगेश कुमार का संघर्ष: घर पर हमला, जान से मारने की धमकी, और जमीन पर अवैध कब्जा

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की है, जहां एक पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।

गड़ी पॅचगाई भूपाल नगला, थाना ढोलना के निवासी योगेश कुमार, पुत्र मेवाराम ने मीडिया के माध्यम से अपनी जान और जमीन की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। योगेश ने बताया कि उनके चाचा चिरौंजी लाल और उनके पांच बेटों ने बीती रात करीब दो बजे उनके घर पर हमला कर दिया। उन्होंने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और योगेश व उनके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ भी दीं।

योगेश के अनुसार, पिछले एक महीने से वे इस अत्याचार का सामना कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 15 से अधिक बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता से हताश होकर अब योगेश ने मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज उठाई है।

साथ ही, योगेश ने आरोप लगाया है कि गाँव के कुछ लोग और लेखपाल भी आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि लेखपाल ने आरोपियों से रिश्वत लेकर उनके पक्ष में काम किया है, जिससे उनकी खुद की जमीन पर कब्जा पाने में रुकावट आ रही है।

इतना ही नहीं, योगेश ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब योगेश और उनका परिवार खौफ के साये में जी रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनके परिवार को किसी तरह का नुकसान होता है, तो इसके जिम्मेदार प्रशासन और आरोपी होंगे।

अंत में, योगेश ने मीडिया के माध्यम से अपनी मार्मिक अपील करते हुए कहा, “मैं बस अपनी जमीन और जान की हिफाजत चाहता हूँ। मेरी यही गुहार है कि मुझे न्याय मिले और आरोपियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे से मेरी जमीन को छुड़ाया जाए।”

तो दोस्तों, यह थी कासगंज के योगेश कुमार की कहानी, जिनकी न्याय के लिए आवाज अब मीडिया के जरिए आप तक पहुंची है। क्या उन्हें इंसाफ मिलेगा? यह तो वक्त ही बताएगा। धन्यवाद!

Related Articles

Back to top button