Madhy PradeshNational

पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से लगाई प्रशासन से इंसाफ की गुहार

पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से लगाई प्रशासन से इंसाफ की गुहार: ससुरालीजनों द्वारा मारपीट की शिकायत

निवाड़ी, म.प्र. – ग्राम वछीठा, थाना पृथ्वीपुर की 23 वर्षीय कोमल कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपकर अपने ससुरालीजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

कोमल ने बताया कि उसकी शादी 11 अप्रैल 2023 को श्रीमती गायत्री कुशवाहा से हुई थी। विवाह के बाद उसने पत्नी का अच्छे से ख्याल रखा, लेकिन पत्नी के मायके वाले पैसों के प्रति अत्यधिक लालची हो गए। जब भी उसकी पत्नी मायके जाती, पैसे लेकर जाती, जिससे ससुराल वालों का लालच और बढ़ता गया।

कोमल ने आगे बताया कि 29 जून 2024 को उसके ससुराल के सदस्य, जिनमें सोनू (पिता हरिराम), पत्नी की मां राधा, मौसी के बेटे राजेश और महेन्द्र शामिल थे, उसके घर आए और पत्नी को अपने साथ ले गए। इसके बाद 6 जुलाई 2024 को ये लोग फिर से कोमल के घर आए और पैसों की मांग करने लगे। जब कोमल ने इंकार किया, तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे सिर, कंधे और हाथों में गंभीर चोटें आईं।

कोमल का आरोप है कि घटना के बाद वह थाना पृथ्वीपुर गई, लेकिन पुलिस ने न तो उसकी रिपोर्ट दर्ज की और न ही मेडिकल परीक्षण कराया। कोमल ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि उसके साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, ससुरालीजनों द्वारा मारपीट की शिकायत और थाना अध्यक्ष को दिया आवेदन

निवाड़ी, म.प्र. – ग्राम वछीठा, थाना पृथ्वीपुर निवासी 23 वर्षीय कोमल कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें अपने ससुरालीजनों पर घर में आकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

कोमल ने बताया कि उसकी शादी 11 अप्रैल 2023 को गायत्री कुशवाहा से हुई थी। विवाह के बाद उसने पत्नी को अच्छी तरह से रखा, लेकिन पत्नी के मायके वाले पैसों के अत्यधिक लालची हैं। जब भी पत्नी मायके जाती, वह घर से पैसे लेकर जाती, जिससे ससुराल वालों का लालच बढ़ता गया।

कोमल ने आगे बताया कि 29 जून 2024 को ससुराल के सदस्य, जिनमें सोनू (पिता हरिराम), पत्नी की मां राधा, मौसी के बेटे राजेश और महेन्द्र शामिल हैं, उसके घर आए और पत्नी को अपने साथ ले गए।

6 जुलाई 2024 को, ये लोग फिर से कोमल के घर आए और पैसों की मांग करने लगे। कोमल के इंकार करने पर सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे सिर, कंधे और हाथों में गंभीर चोटें आईं। कोमल का आरोप है कि घटना के बाद वह थाना पृथ्वीपुर गया, पर पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज की और न ही मेडिकल परीक्षण कराया।

कोमल ने पुलिस अधीक्षक और थाना अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उसके साथ हुई मारपीट और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

ई खबर मीडिया के लिए  देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button