पूरे भारत मे दीपावली को लेकर आम जनता के मन में ब्रह्म की स्थिति होती जा रही है
पूरे भारत मे दीपावली को लेकर आम जनता के मन में ब्रह्म की स्थिति होती जा रही है जिससे यह बात से एक मत नहीं हो रहे हैं कि क्या दीपावली 31 को मनाई जाएगी या 1 तारीख को पूरे भारत में पंडितों ने एक मत ना होने के कारण दीपावली एवं जनता के मन में भ्रमित स्थिति कर दी गई है जिससे यह याद होता है कि पंडितों में एक बात नहीं है पूरे भारत के पंडित एक बार होकर जल्द घोषणा करें कि क्या दीपावली किस दिन मनाई जाएगी जिससे पंडितों की छवि को बनाए रखने के लिए एक मत होना पड़ेगा तथा पंडित को अपने पंचांग को ठीक करने के लिए भी एक मत होना पड़ेगा पंडित जी एवं ज्योतिषी बताएं कि क्या दीपावली किस दिन मनाई जाएगी जिससे आम जनता के मन में हो रही है ब्रह्म स्थिति को क्लियर हो सके
धनतेरस से दीपावली तक महालक्ष्मी मंदिर माना चौक में कई वर्षों से सजावटों का काम होता है इस वर्ष भी सजावट का काम महालक्ष्मी मंदिर में चल रहा है एवं महालक्ष्मी मंदिर में 100 बजाज 500 के नोटों की भव्य माला बनाई जा रही है जिसमें दूसरों को पहनाई जाएगी और मंदिरों में नोट एवं सोना चांदी का सजावट के लिए आम पब्लिक अपने गहने रकम रखकर धनतेरस से दीपावली तक दी जाती है एवं उसके बाद यहां पर सरकारी तहसीलदार बैठते हैं एवं सारी जानकारियां लेकर हर आदमी हर इंसान को जिस जिसके भी गहन रुपए हैं उसको गोवर्धन पूजा के बाद माफी दे दिए जाते हैं लेकिन इसमें एक समय चाहिए रहती है जिसके बाद अगर बिल नहीं होते हैं उनकी रकम को सरकार द्वारा रख लिया जाता है बिल देने पर ही वापस यह रकम लौटा दी जाती है अन्यथा सरकार अपने कब्जे में ले लेती है बिना बिल के दर्शन धनतेरस से प्रातः 5:00 बजे मां आरती के साथ प्रारंभ किया जाएगा
ई खबर मीडिया के लिए मदन परिहार की रिपोर्ट