National

पति भीम के कोमा में जाने के बाद रंभा देवी की प्रधानमंत्री से मदद की मार्मिक अपील

देवरिया, उत्तर प्रदेश – देवरिया जिले के कुकुन्दू थाना क्षेत्र के गांव छोटी रार की निवासी रंभा देवी ने अपने पति, जो दुर्घटना के बाद कोमा में चले गए हैं, के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। रंभा देवी की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है, और डॉक्टरों ने कह दिया है कि अब उनके पति के बचने की कोई उम्मीद नहीं है। 25 जुलाई 2024 को हुए एक दुर्घटना के बाद से वह कोमा में हैं, और उनका परिवार इस संकट से जूझ रहा है।

रंभा देवी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है कि “अब आपके पति ठीक नहीं हो पाएंगे, इन्हें घर पर ले जाइए।” इस कठिनाई के बीच, रंभा देवी ने प्रधानमंत्री से सहायता की अपील की है।

रंभा देवी ने बताया कि उनके पति भीम एक कंपनी में काम करते थे, जहां उन्हें 10,000 रुपये प्रति माह मिलते थे। उसी राशि से उनका परिवार चलता था। लेकिन अब, पति की बीमारी के कारण घर में कमाने वाला कोई नहीं है। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है। “मेरे पति की बीमारी के बाद से हमारे पास न तो आय का कोई साधन है और न ही कोई सहारा,” रंभा देवी ने कहा।

पति की मजदूरी पर निर्भर परिवार


रंभा देवी का परिवार सिर्फ भीम की मामूली मजदूरी पर निर्भर था, लेकिन अब स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है। उनका परिवार इस संकट में फंस गया है और पति की बीमारी के इलाज के लिए पैसे जुटाना बेहद मुश्किल हो गया है। “हमारे पास खाने के लिए भी मुश्किल से पैसे जुटते हैं, इलाज के लिए कहां से लाएं? प्रधानमंत्री जी, भगवान मानकर आपसे विनती करती हूं कि मेरे पति की जान बचा लीजिए,” उन्होंने कहा।

सरकारी मदद की अपील
रंभा देवी ने सरकार से अपील की है कि उन्हें और उनके परिवार को तुरंत सहायता मिले, ताकि वह अपने पति का इलाज करवा सकें और बच्चों की देखभाल कर सकें। रंभा देवी का कहना है कि अगर उन्हें सरकारी मदद मिल जाए, तो वह अपने परिवार की स्थिति को सुधार सकती हैं।

पता: भीम
अर्धांगिनी: रंभा देवी
ग्राम: छोटी रार, कुकुन्दू थाना क्षेत्र, देवरिया, उत्तर प्रदेश

रंभा देवी ने प्रधानमंत्री से भावुक अपील की है, “मैंने बहुत दुख झेले हैं, अब मुझसे और सहन नहीं होता। सरकार से हमारी अंतिम उम्मीद है कि हमें मदद दी जाए।”

यह परिवार अपनी गरीबी और बीमारी से जूझ रहा है और अब रंभा देवी को सरकार से ही एकमात्र उम्मीद है। अगर किसी को भी रंभा देवी की मदद करनी हो, तो इस नंबर पर संपर्क करें: 8485942503।

रंभा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल हम अहमदाबाद में एक किराए के मकान में पूरे परिवार के साथ रहती हूं। उन्होंने बताया कि मकान मालिक भी मकान का किराया न देने की वजह से निकल रहे हैं तो सरकार से हमारी यही अपील है कि हमारी मदद की जाए।

Related Articles

Back to top button