Madhy PradeshNational

एसडीएम ने संस्था प्रमुखों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

जाति प्रमाण पत्र की तरह स्कूलों के माध्यम से सभी वर्ग के विद्यार्थियों के बनेंगे आय व निवास प्रमाण पत्र

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 16 अक्टूबर 2024/ जाति प्रमाण पत्र की तरह ही स्कूलों के माध्यम से सभी वर्ग के विद्यार्थियों के आय व निवास प्रमाण पत्र भी बनवाए जायेंगे। इस काम को पूरा करने के लिए के एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक ने एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना गोरेला के सभा कक्ष में आज गौरेला ब्लाक के समस्त प्राचार्य और प्रधान पाठकों का बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जाति प्रमाण पत्र मामले में अब तक लक्ष्य हासिल नहीं करने वाले लापरवाह संस्था प्रमुखों पर नाराजगी जताया तथा लक्ष्य हासिल करने वाले संस्था प्रमुखों के कार्य की सराहना की।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जाति प्रमाण पत्र की तरह ही सभी स्कूली छात्र छात्राओं का आय एवं निवास प्रमाण पत्र भी बनाया जाना है। जिससे कि किसी भी छात्र छात्रा को इन प्रमाण पत्रों के लिए तहसील कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े एवं भविष्य में यह प्रमाणपत्र छात्र छात्राओं के काम आ सके।
एसडीम अमित बेक ने कहा कि जिस तरह से सकारात्मक सोच के साथ छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र को बनवाने का काम किया, उसी तरह से टीम भावना के साथ आय एवं निवास प्रमाण पत्र भी बनवाने के काम को 6 सप्ताह में पूरा करना है। उन्होंने प्रमाण पत्र के लिए संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देने के साथ ही बताया कि जाति प्रमाण पत्र सिर्फ आरक्षित वर्ग के बच्चों का बनवाया गया है, लेकिन निवास प्रमाण पत्र सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सम्बन्धित हल्का पटवारी को स्कूलों में भेजकर वहीं पटवारी का दस्तखत करवाया जाएगा। किसी को भी पटवारी का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बैठक में बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं का आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाने की जवाबदारी संस्था प्रमुखों की है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में राजस्व विभाग का पूरा सहयोग मिल रहा है, इसलिए हम सबको मिलकर समय सीमा में काम करके लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि संस्था प्रमुख फार्म को पूर्ण करके बीईओ कार्यालय में जितना जल्दी जमा करेंगे, उतना जल्दी उसे अपलोड करने का काम पूरा होगा। उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में राजस्व विभाग से पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आकांक्षी ब्लॉक है, यहां प्रधानमंत्री जन मन योजना भी लागू है। इसलिए सभी संस्था प्रमुख अपनी जिम्मेदारी का अच्छी तरह से निर्वहन करें। बैठक में तहसीलदार अविनाश कुजूर एवं सुनील कुमार ध्रुव, कार्यालय सहायक मेवा सिंह राठौर, जाति प्रमाण पत्र के नोडल अधिकारी सत्यनारायण जायसवाल एवं समस्त प्राचार्य व प्रधान पाठक उपस्थित थे।

ई खबर मीडिया के लिए सूरज कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button