बिना पंजीकरण अवैध चल रही पैथॉलाजी होगी सील, स्वास्थ्य विभाग ने लिया संज्ञान
महराजगंज: स्वास्थ्य विभाग में जिम्मेदारों की लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही हैं। बिना लाइसेंस के शहर से लेकर गांव के चौराहों पर पैथॉलोजी खूब चल रही है। जांच के नाम पर मरीजों से मनमानी वसूली के बाद भी रिपोर्ट सही नहीं मिल रही है। अलग-अलग जांच रिपोर्ट आने पर डॉक्टर को भी पीड़ितों का इलाज करने में परेशानी हो रही है तथा मरीज खुद दोतरफा रिपोर्ट से असमंजस में हैं।
महराजगंज सीएमओ कार्यालय में सिर्फ 90 पैथॉलोजी ही पंजीकृत हैं। लेकिन महराजगंज नगर में ही तीन दर्जन से अधिक पैथॉलोजी संचालित हैं। इसके अलावा नगर पालिका सिसवा, नौतनवा के अलावा नगर पंचायत परतावल, पनियरा, बृजमनगंज, सोनौली, फरेंदा, घुघली, निचलौल और चौक बाजार में हर रोड पर दर्जनों पैथॉलोजी धड़ल्ले से चल रही हैं। इतना ही नही गांव चौराहों पर पैथॉलोजी का धंधा तेज हो गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि बिना लाइसेंस के संचालित इन अधिकांश पैथॉलोजी की जांच रिपोर्ट भी अलग-अलग मिल रहा है। इससे मरीजों को इलाज कराने और डॉक्टर को दवा लिखने में परेशानी हो रही है।
मरीजों की जुबानी :–
नगर पालिका के शिवनगर निवासी जगदीश डायबिटिज के मरीज हैं। शुक्रवार को शहर के एक पैथॉलोजी में शुगर जांच में 250 रिपोर्ट मिली। जांच रिपोर्ट और स्वास्थ्य ठीक देखने के बाद डॉक्टर ने दूसरे पैथॉलोजी से कराने की सलाह दी। दूसरे पैथॉलोजी से जांच कराने पर शुगर 190 आया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने दवा लेने और पीड़ित को मीठा नहीं सेवन करने की सलाह देकर घर भेज दिया। पीड़ित जगदीश ने बताया कि पैथॉलोजी की जांच रिपोर्ट अलग-अलग मिलने से दवा कराने में असमंजस की स्थिति हो जा रही है।
डा.राजेश द्विवेदी, डिप्टी सीएमओ-नोडल अधिकारी प्राइवेट हास्पिटल ने बताया कि, बिना पंजीकरण के पैथॉलोजी चलने की शिकायत मिली है। अभियान चलाकर बिना पंजीकरण के चल रहे कर रहे पैथॉलोजी को सील किया जाएगा। मानक को पूरा नहीं कर रही पैथॉलोजी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ई खबर मीडिया के लिए धीरेंद्र पांडे की रिपोर्ट