MediaNational

पिता ने मीडिया के माध्यम से लगाई इंसाफ की गुहार, ससुराल वालों ने दहेज की खातिर बेटी की हत्या की

दहेज के लिए ससुराल वालों ने बेटी की ली जान, पिता ने प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार!

बेलागंज (गया), बिहारः गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के अगंधा गांव की बिन्दी कुमारी को उसके ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये के दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर मार डाला।

बिन्दी के पिता बुद्धदेव पंडित और भाई मोनू कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बिन्दी की शादी 31 मई 2023 को अरबल जिले के बंशी थाना क्षेत्र सिद्ध रामपुर गांव के निवासी सुधीर पंडित के बेटे कुंदन कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।

मोनू कुमार ने बताया कि कुंदन कुमार एक आवारा किस्म का व्यक्ति था, जो शादी के बाद लगातार उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। हाल ही में, वह पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था, ताकि वह दुकान खोल सके। जब बिन्दी के परिवार ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो ससुराल वालों ने मिलकर बिन्दी को जहर देकर मार डाला। परिवार ने बताया कि शादी में उनके पिता ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दहेज दिया था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वे अपनी बेटी को दहेज लोभियों के हवाले कर रहे हैं। शादी के कुछ ही दिनों बाद, बिन्दी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और बेटी के साथ ऐसा न हो।

थानाध्यक्ष, बंशी थाना, जिला अरबलः मोनू कुमार ने अपनी बहन की हत्या के संबंध में थाने में आवेदन दिया है, जिसमें उसने अपनी बहन के ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। मोनू के अनुसार, कुंदन कुमार के परिवार, जिसमें ससुर सुधीर कुमार, सास पिंकी देवी, देवर चंदन कुमार और ननद खुशबु कुमारी और अन्य दो आरोपी मुनीलाल, डॉ अजय साव शामिल हैं। ने मिलकर बिन्दी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और अंततः जहर देकर उसकी जान ले ली।

मृतिक बिंदी कुमारी के पिता बुद्धदेव पंडित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इसमें से चार आरोपियों के नाम हटा दिए गए हैं बताओ खुशबू कुमारी, चंदन कुमार, मुन्नीलाल, डॉ अजय साव है एक तरफ बयान लेकर उपरोक्त आरोपियों के नाम हटा दिए गए लड़की के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि यह इन्होंने पैसे के बल पर किया और पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के सभी उच्च अधिकारियों तक अपनी शिकायत भेज चुके हैं परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़ित पिता ने मीडिया के माध्यम से लगाई न्याय की गुहार।

पीड़ित पिता ने बताया कि तीनों आरोपियों की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जिनके नाम इस प्रकार है कुंदन कुमार, पिंकी देवी, मुन्नीलाल है। और बुद्धदेव पंडित जो लड़की के पिता है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमें भी जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेवार यही उपरोक्त दिए हुए लोग होंगे।

परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और उम्मीद जताई है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

ई खबर मीडिया के लिए  देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button