Madhy PradeshMediaNational

आर एस एस का पथ संचलन निकाला ,

देवास पीपलरावां । गत दिवस नगर में स्वयंसेवको ने पथ संचलन एवं पथ परिवर्तन का आव्हान किया है। कुटुंब प्रबोधन,सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्वावलंबन एवं नागरिक आचरण ये पांच अकरणीय कार्य राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण है। यह बात नगर में निकले संघ के पथ संचलन व शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जिला धर्मजागरण सहसंयोजक अरविंद भंडारी ने बतौर मुख्य वक्ता कही। अध्यक्षता खण्ड संचालक योगेंद्र दांगी ने की।
शुभम वैरागी ने शुभाषित, वैभव भावसार ने गीत व नगर कार्यवाह प्रशांत नाहर ने अतिथि परिचय दिया।
इसके बाद दो घोष वाहिनी के साथ शिशु मंदिर से शुरू हुए पथ संचलन में ढाई सौ से अधिक स्वंयसेवक कदमताल करते बस स्टैंड, मिठीकुंडी, बुधवारिया बाजार, पटेल सेरी, रपट सेरी, मालीपुरा, इतवारिया बाजार, श्रीराम मार्केट होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचे। विभिन्न मंचो द्वारा स्वागत किया गया।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Back to top button