बिहार: दहेज के लालच में गर्भवती महिला को ससुराल से धक्के मारकर निकाला, जान से मारने की धमकी के साथ बच्ची होने पर घर में ना रखने की शर्त
दहेज की मांग से परेशान जूली कुमारी को ससुराल वालों ने घर से निकाला, महिला थाना में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी
पटना, बिहटा: बिहार के पटना जिले में दहेज की
क्रूरता का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला को उसके ससुराल वालों ने धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। यह मामला जूली कुमारी (पुत्री श्री लालबाबु राठौर, ग्राम चकमुनीजे, थाना बिहटा) का है, जिसका विवाह 30 नवंबर 2023 को जितन कुमार (पुत्र श्री बुधु राठौर, ग्राम महबलीपुर, थाना बिहटा) के साथ हुआ था। अभी शादी को सिर्फ आठ महीने ही बीते हैं, लेकिन इन महीनों में जूली की जिंदगी एक नर्क बन चुकी है।
जूली ने अपनी दर्द भरी आपबीती बताते हुए कहा कि विवाह के समय उसके माता-पिता ने अपने सामर्थ्य से बढ़कर 1 लाख रुपये दहेज दिया था। लेकिन यह लालच यहीं खत्म नहीं हुआ। ससुराल वालों की भूख और बढ़ गई और अब वे 1 लाख रुपये और मांग रहे हैं। जूली ने कहा, “मेरे माता-पिता पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वे किसी तरह से घर चला रहे हैं, और इतनी बड़ी रकम देना उनके बस में नहीं है। लेकिन मेरे ससुराल वाले लगातार दबाव बना रहे हैं, मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।”
गर्भवती होने के बावजूद अत्याचारः
सबसे भयावह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब जूली ने बताया कि वह सात-आठ महीने की गर्भवती है। इसके बावजूद उसके ससुराल वालों ने उसे घर से मार-मारकर बाहर निकाल दिया और उसके सारे जेवर और शादी का सामान अपने पास रख लिया। जूली ने कहा, “उन्होंने मुझे रात के समय बिहटा थाना के पास अकेले छोड़ दिया था। उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने किसी को इस बारे में बताया तो मुझे जान से मार देंगे।” बेटी हुई तो घर में नहीं रखेंगे, बेटे के लिए 1 लाख दहेज की शर्तः
जूली के ससुराल वालों की निर्दयता यहीं नहीं रुकी। उन्होंने जूली को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अगर वह बेटी को जन्म देती है तो उसे घर में जगह नहीं मिलेगी। लेकिन अगर बेटा हुआ, तो उसे स्वीकार कर लेंगे। इसके साथ ही शर्त रखी कि जब वह वापस ससुराल आए, तो 1 लाख रुपये दहेज के रूप में लेकर आए, तभी उसे घर में प्रवेश मिलेगा।
महिला थाना में शिकायत दर्ज की तैयारी, न्याय की गुहारः
जूली के परिवार ने अब इस अत्याचार से तंग आकर महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला लिया है। जूली ने मीडिया से कहा, “मैंने बहुत सहा, लेकिन अब और बर्दाश्त नहीं हो रहा। मेरी जान को खतरा है, और मैं अपने अजन्मे बच्चे के लिए न्याय चाहती हूं। ससुराल वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
जूली के परिवार ने भी इस क्रूरता पर आक्रोश जताते हुए कहा, “हमने अपनी बेटी को दहेज नहीं बल्कि प्यार और विश्वास के साथ ससुराल भेजा था। लेकिन अब हम उसकी जिंदगी की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। हम जल्द ही महिला थाना में शिकायत दर्ज कराएंगे और कानूनी मदद की गुहार करेंगे ताकि जूली और उसके अजन्मे बच्चे को न्याय मिल सके।”
बिहटा में युवती का अपहरण: आरोपी हथियारों के साथ पकड़े गए, शोर मचाने पर छोड़कर भागे
पटना, बिहटा: बिहार के बिहटा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया। अपहरण करने वाले युवक जोगिन्द्र नट, इन्दल नट, और भोला नट हथियारों के साथ आए थे। घटना उस समय हुई जब युवती अपने घर से बाहर थी।
जब युवती ने शोर मचाना शुरू किया, तो आरोपी घबरा गए और उसे छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। युवती ने बताया कि आरोपी उसे बिहटा से दूसरे स्थान पर ले गए थे, लेकिन भागने के दौरान उसने मदद की गुहार लगाई।
दहेज उत्पीड़न का भयावह सचः
यह मामला बिहार में दहेज उत्पीड़न की भयावह सच्चाई को उजागर करता है, जहां एक गर्भवती महिला को न केवल मार-पीट कर घर से बाहर निकाला जाता है, बल्कि उसकी और उसके अजन्मे बच्चे की जिंदगी से खेला जा रहा है। समाज को ऐसे मामलों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है ताकि दहेज के नाम पर होने वाली इस क्रूरता पर कड़ी कार्रवाई हो सके।जूली की उम्मीद और संघर्षः
जूली कुमारी ने कहा, “मैं उम्मीद नहीं हारूंगी। मैंने अपने अजन्मे बच्चे के लिए लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। मेरे ससुराल वालों ने मुझे दहेज के लालच में मार-मारकर घर से बाहर निकाला, लेकिन मैं अपने अधिकार और न्याय के लिए खड़ी रहूंगी।”
इस पूरे घटनाक्रम ने जूली के गांव और क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, जहां लोग उसके साहस और संघर्ष की सराहना कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर, जूली के ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग तेज हो रही है। अब देखना यह है कि कानून इस गर्भवती महिला को न्याय दिलाने में कितनी जल्दी और कितनी सख्ती से कदम उठाता है।
ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट