National

आए दिन जल रहे हैं ट्रांसफार्मर जल रहे हैं उपकरण पीपलरावां ।

देवास समीपस्थ ग्राम धंधेड़ा में रोड पर लगे ट्रांसफार्मर से दलित बस्ती में सप्लाई होने वाले विद्युत कनेक्शन में लीड नहीं होने से करंट ज्यादा कम ट्रांसफार्मर करंट निकाल रहा है जिसके कारण ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर लीड जल जाती है । यही कारण है कि घरेलू उपकरण बेतरतीब विद्युत सप्लाई से जल रहे हैं । इस संबंध में विद्युत कर्मचारी से बातकी तो उन्होंने बताया कि विभाग के पास विद्युत सप्लाई के लिए लीड उपलब्ध नहीं है जब आएगी तो लगा दी जाएगी ।
जब भी ट्रांसफर लगता है घटिया क्वालिटी का लगा कर चले जाते हैं और बस थोड़े दिन ही चल पाता है और वह जल जाता है इससे ग्रामीणों को समस्या की जस की तस बनी रहती है कभी उनके घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब होने लग जाते हैं इससे विद्युत विभाग को कुछ भी फर्क नहीं होता सिर्फ उनका मायने में विद्युत बिल जमा करने का वादा करके इति श्री कर लेते हैं और बेचारे उपभोक्ता परेशान के परेशान होते रहते हैं

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Back to top button