अतिथि शिक्षकों के सामूहिक अवकाश पर जाने से, शिक्षण व्यवस्था चरमराई ।
देवास पीपलरावां। गत लंबे वर्षों से शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे अतिथि शिक्षक गण जो लम्बे समय से अपने अधिकारों व मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। मंगलवार को संघ के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर नगर के दोनों संकुल अंतर्गत लगभग 50 अतिथि शिक्षक प्रदर्शन करने भोपाल पहुंचे।वही अतिथियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से मंगलवार को स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई खासी प्रभावित हुई। ज्ञात रहे हायर सेकेंडरी स्कूल में सभी प्रमुख विषयों का अध्यापन अतिथि शिक्षकों पर ही निर्भर है। ऐसे में नियमित शिक्षकों की कमी व अतिथियों के हड़ताल पर जाने से एक ही दिन में यहां भी शिक्षण व्यवस्था चरमरा गई है। यह बात सही है की स्कूलों में अतिथि शिक्षक गन ही सही प्रकार से अपनी सेवा का निर्वहन कर रहे हैं । क्योंकि शासकीय शिक्षकों को ट्रेनिंग पर जाना, मीटिंग में सम्मिलित होना, डाक व्यवस्था संभालना आदि उनकी जवाबदारी रहती है इसीबीच बच्चों को पढ़ाई कराने में यह अतिथि शिक्षक ही अपनी जवाबदारी से स्कूल संभाल रहे हैं ।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट