Madhy Pradesh

कलकत्ता में जूनियर डॉक्टर की हत्या हाई कोर्ट का आदेश

श्रीराम हेल्थ केयर सेंटर हॉस्पिटल में भी हत्याये हुई शहडोल मध्य प्रदेश वहां भी हाई कोर्ट का आदेश हुआ रहा ।

कलकत्ता में जूनियर डॉक्टर की हत्या हाई कोर्ट का आदेश श्रीराम हेल्थ केयर सेंटर हॉस्पिटल में भी हत्याये हुई शहडोल मध्य प्रदेश वहां भी हाई कोर्ट का आदेश हुआ रहा ।

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज जूनियर डॉक्टर के साथ रेप फिर उनकी हत्या कर दिए कोलकाता हाई कोर्ट संज्ञान में लेते हुए सीबीआई से जांच करवाने का आदेश अब प्रशासन अधिकारी पुलिस से आम नागरिकों को अधिकार भी अफसर से अब न्याय मिलने की उम्मीद ना करें क्योंकि जो भी किसी के ऊपर अप्रिय घटना घटती है। तो आम जनता अब न्यायालय के शरण में जाए हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट मे  क्योंकि मध्य प्रदेश शहडोल संभाग में एक प्राइवेट हॉस्पिटल श्री राम हेल्थ केयर सेंटर उस अस्पताल में कई हत्याये हुई प्रशासन, अधिकारी, अफसर उस अस्पताल के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किये उनके सबूत नष्ट किये सी.सी. कैमरे की रिकाडिंग नही निकले  मोबाइल कॉल की डिटेल नहीं निकले श्री राम हॉस्पिटल का प्रबंध विजय द्विवेदी हत्यारे को बचा दिए। शिकायतकर्ता माननीय उच्च न्यायालय के शरण में गया एमपी हाई कोर्ट ने आदेश किया कि उस प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच की जाए प्रशासन अधिकारी लोगों ने  ईमानदारी निष्पक्ष जांच नहीं किया प्रबंधक विजय द्विवेदी का पॉलिटिक्स, मिनिस्टर ,मंत्रियों ने उसका सपोर्ट किया प्रबंधक विजय द्विवेदी का डॉक्टर एस.सी त्रिपाठी मामा है 2001 में डॉक्टर एस.सी त्रिपाठी स्वास्थ्य चिकित्सालय शहडोल में सी.एम.ओ.  रहा जब उसको  सी.एम.ओ. से हटाया गया तो राजनीति हुई निर्दलीय विधायक स्वास्थ्य चिकित्सा मुख्यालय गेट के बाहर उनके हटने के विरोध में धरना में बैठ गए कलकत्ता आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज का प्रोफेसर संजीब घोष से सी.बी.आई.  पूछताछ करना शुरू की पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी रोड में उतर गई प्रोटेस्ट और विरोध करने लग गई पॉलिटिक्स मिनिस्टर मंत्री लोग हर डिपार्टमेंट में ऐसा अधिकारी रखेंगे की डोर उनके हाथ में होना चाहिए जब कोई बड़ी घटना घट जाती है तो शासन प्रशासन इन्वेस्टिगेशन और जांच अपने हिसाब से करवाते हैं जो आरोपी पावरफुल होता है उसके हिसाब से जांच होती है। श्री राम हेल्थ केयर सेंटर में डायलिसिस गणेश कुशवाहा करता रहा उसके पास ना कोई डिग्री रही और ना  कोई ज्ञान भी नहीं रहा कई लोगों की हत्याएं हो गई प्रबंधक विजय द्विवेदी के कहने पर स्वास्थ्य चिकित्सालय . सी.एम.ओ. एम.एस.सागर अपने  स्टाफ गोपीलाल की डिग्री लगा दिया संजीब घोष के साथ कलकत्ता पुलिस कमिश्नर का विनीत गोयल का कांग्रेस का नेता अधीरंजन चैधरी यह मांग उठाई है कि पॉलीग्राफ टेस्ट इनका उनके साथ करवाना चाहिए शिकायतकर्ता शहडोल प्रशासन हर अधिकारी से जाकर मिला पूर्व में राजीव शर्मा संभाग कमिश्नर रहे और जिला अध्यक्ष पूर्व में सत्येंद्र सिंह उसके बाद वंदना वैदिक कलेक्टर आई और आई.जी. पूर्व मे डी.सी. सागर पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य शिकायतकर्ता यह सब अधिकारियों को आवेदन दिया और वह भी गोपीलाल  की वीडियो भी दिखाया शहडोल जिले के प्रशासन अधिकारी शिकायतकर्ता के साथ न्याय नहीं किया कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में जो जूनियर डॉक्टर की हत्या हुई है आरोपी संजय राव के साथ अब अधिकारियों का भी पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है। भारत वर्ष में कानून के रखवाले और नुमाइंदे यह भी लोग आरोपी के दायरे में आ गए तभी तो इन लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा रहा है आम आदमी जनता अब न्याय लेने किसके पास जाए।

राजेश कुमार विशनदासनी
शहडोल (म.प्र.)

Related Articles

Back to top button