National

55 वर्षीय हरिलाल प्रसाद 24 जुलाई से लापता: परिवार की अपील पर जनता से मदद की गुहार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता, संतोष ने पुलिस और मीडिया से मांगी सहायता

दिल्ली: अपीलकर्ता संतोष ने जानकारी दी है कि उनके पिता हरिलाल प्रसाद हरियाणा के पलवल में अपने दोस्त के घर रह रहे थे। संतोष और उनके पिता बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के स्थायी निवासी हैं। हरिलाल प्रसाद 24 जुलाई 2024 से लापता हैं। उनकी उम्र करीब 55 वर्ष है और वह घर पर ही रहते थे। उस दिन वह सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता हो गए और उसके बाद से परिवार वालों को उनका कोई पता नहीं चल सका।

लापता होने के बाद, संतोष और उनके परिवार ने अपने स्तर पर और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन हरिलाल प्रसाद का कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना की सूचना 25 जुलाई 2024 को थाने में दी गई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

परिवार के कई सदस्यों ने हरिलाल प्रसाद की काफी खोजबीन की, लेकिन अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिल पाई है। हरिलाल की पत्नी उर्मिला देवी और उनके दो बेटों का रो-रो कर बुरा हाल है। संतोष ने अपील की है कि जो भी हरिलाल प्रसाद के बारे में कोई जानकारी दे सकता है, वह 9199862818, 7739749113, 7261818841, 8409071425 पर संपर्क करें।

क्या कहता हैं बेटा संतोष:

हरिलाल प्रसाद के बेटे संतोष ने बताया कि उनके पिता के लापता होने की सूचना मिलते ही उन्होंने रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन पिता का कुछ पता नहीं चल सका। संतोष ने कहा कि पिता को ढूंढने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

पूरा मामला:

हरिलाल प्रसाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए उनके बेटे संतोष ने थाना शिवाई पट्टी को एक पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि पिता सफेद रंग की कमीज और खाकी रंग की पैंट पहने हुए थे। 24 जुलाई 2024 को घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे।

मीडिया को दिए प्रार्थना पत्र में:

हरिलाल प्रसाद के बेटे संतोष ने मीडिया से अपील की है कि जिस किसी को भी पिता के बारे में कोई जानकारी मिले, वह तुरंत संपर्क करें। परिवार ने हरिलाल को ढूंढने में मदद करने वाले को नगद इनाम देने की घोषणा की है। पत्नी, बच्चे और परिवार ने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है कि उनके पिता को जल्द से जल्द ढूंढकर परिवार को सौंपा जाए। जिस किसी को भी हरिलाल प्रसाद दिखाई दें, वह पीड़ित परिवार से संपर्क करें।

हरिलाल के लापता होने के बाद से परिवार बेहद चिंतित है और उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहा है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button