उत्तरप्रदेश: औरैया जिले के करौली गाँव की संगीता ने रजित से की धोखाधड़ी
करौली गाँव की संगीता ने पति रजित को दिया धोखा, लाखों की नगदी लेकर हुई फरार
उत्तरप्रदेश के औरैया जिले के करौली गाँव से एक दिलचस्प और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गाँव की रहने वाली संगीता ने अपने पति रजित से धोखाधड़ी की और नगदी लेकर फरार हो गई। रजित, जो 25 वर्ष का है, ने इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी है, बल्कि मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित का आरोप
रजित का कहना है कि संगीता ने उसे शादी का झांसा देकर दो लाख रुपए ठग लिए और फिर गायब हो गई। रजित ने आगे बताया कि संगीता के भाई और अन्य आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने रजित को धमकाते हुए कहा कि अगर वह पुलिस के पास गया, तो उसे जेल भिजवा देंगे।
शिकायत पत्र की जानकारी
रजित ने मीडिया को बताया कि 2 जून को दोपहर 1 बजे संगीता घर से लाखों रुपए की नगदी लेकर कहीं चली गई। उसे शक है कि संगीता किसी और मर्द के साथ भाग गई है। रजित ने मीडिया से अपील की है कि अगर किसी को संगीता की जानकारी मिले, तो वह तुरंत संपर्क करें और उसे पकड़ने में मदद करें।
पहले खुद की कोशिश, फिर मीडिया से गुहार
रजित ने बताया कि संगीता ने उससे 2 साल तक संबंध बनाए रखा और जब उसके पास पैसे नहीं बचे, तो उसे छोड़ कर चली गई। संगीता ने अपना नंबर भी स्विच ऑफ कर लिया और अब संपर्क में नहीं है। रजित का कहना है कि ऐसी महिलाएं समाज के लिए धब्बा हैं जो सीधे-साधे लोगों को धोखा देती हैं। उसने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है।
पीड़ित पति की गुहार
रजित ने निवेदन किया है कि वह बहुत परेशान है और संगीता को पकड़ने की पूरी कोशिश करनी होगी। उसने बताया कि वह अपने परिवार को बड़ी मुश्किल से पाल रहा था और संगीता ने उसे धोखा देकर सब कुछ लूट लिया। रजित ने अपनी पत्नी को पकड़ने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
सरकार से अपील
रजित ने सरकार से निवेदन किया है कि उसकी मदद की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके और संगीता को सजा मिल सके।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट