National

100KM/H की स्पीड से स्कॉर्पियो-डंपर में टक्कर, 5 की मौत: किशनगंज में गाड़ी में फंसा ड्राइवर का शव; मरने वालों में 2 बच्चे, कई घायल

किशनगंज :  के पोहा खाली के पास रविवार के सुबह भीषन सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकी कोई लोग घायल है करने वाले में दो बच्चे हैं सात घायल में भी पांच बच्चे हैं सभी एमजीएम किशनगंज में भर्ती कराया गया है हादसे के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी में थी स्टेरिंग और सीट के बीच फस गया था उस गाड़ी काट कर निकल गया तीन लोग के मौके पर ही मौत हो गई दो बच्चे , अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोर मृतकों का पहचान गुलशन आरा 27 वर्ष मोहम्मद अयान 8 चालक मोहम्मद इरशाद 30 वर्ष मोहम्मद अफान 5 वर्ष और गुड़िया 13 वर्ष के रूप में की गई है बता दे स्कॉर्पियो 12 लोग सवार थे जो बागडोगरा जा रहे थे सभी बच्चों को बागडोगरा एयरपोर्ट घूमने ले जा रहे थे हादसे में मारे गए सभी लोग अररिया जिला जोकीहाट थाना क्षेत्र के थपकोल के रहने वाले थे, पवाखाली थाना इलाके के पटवारी के पास करीब 100 कमी ह स्पीड स्कॉर्पियो डंपर मैं भ्रांत हुई है दोनों गाड़ी आमने-सामने तक पर भी स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर के ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे लोगों ने गाड़ी से निकाला एसपी सागर कुमार ने बताया कि न 327 की पर सड़क हादसे हुआ था स्कॉर्पियो और डंपर के बीच सड़क हादसा हुआ था इसका जो डंपर के बीच टक्कर हुई थी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई वहीं जो घायल लोग हैं उनका इलाज चल रहा है कुछ भेजा जा रहा है थाना घटना स्थल के निरीक्षण किया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद मुआवजा राशि दिया जाएगा नगर पंचायत पाव खाली मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया कि हम लोग , सालगोरी एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी पेटभरी और पौआखाली के बीच में हमसे आगे दो गाड़ी जा रही थी इसी में सब आगे मौजूद गाड़ी स्कॉर्पियो और डंपर में टक्कर हो गया

इस कारण मौके पर चारों की मौत हो चुकी थी वही 7 बच्चों को लेकर किशनगंज आ रहे थे यह इलाज के दौरान दो बच्चे की मौत होगी दिल्ली से आ रहे खुर्शीद आलम खुर्शीद आलम ने कहा कि मैं दिल्ली में रहकर काम करता हूं दो-चार महीने में घर आ जाता हूं अभी 2 महीने बाद आ रहा था मुझे ही लेने के लिए मेरी पत्नी दो बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य एयरपोर्ट आ रहे थे इसी दौरान हादसे हुआ हास्य की खबर मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे तीनों बच्चों की हालत नाजुक गाड़ी में टोटल 12 लोग शामिल थे जिसमें पांच बड़े थे और साथ छोटे थे बाकी लोग सीरियस है घायल 5 बच्चों में तीन की हालत गंभीर है डॉक्टर इलाज भारत में बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 9 पेशेंट आए थे इसमें 7 बच्चे थे इसमें दो स्पॉटेड हो गया था 5 बच्चों को बचा लिया गया है इसमें तीन की हालत मौजूद है और सर में अंदरूनी चोट लगी है ब्लडिंग हो गई थी दो बच्चे ठीक है डॉक्टर उनको देख रहे थे जिनकी स्थिति नाजुक है इनका इलाज किया जा रहा है ज्यादा गंभीर होने पर उससे आगे रेफर किया जा सकता है बाकी दो बड़े लोगों के इलाज चल रहा है कांग्रेस सांसद मौके पर पहुंचे हादसे के बाद किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद मौके पर पहुंचे और कहां के रंग साइड पर एक ट्रक था की गलती रही सड़क निर्माण कार्य गुणवता पूर्ण नहीं होता है उसकी वजह से अक्सर हादसा होता है

ई खबर मीडिया के लिए मोहम्मद अख्तर की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button