National

हरियाणा रोडवेज की बसों में जान जोखिम में डाल सफर कर रहे छात्र : जिला परिषद सुनील शर्मा

सुनील शर्मा प्रतिनिधि मंडल के साथ मोरनी की बस संबंधी समस्या को लेकर मिले मुख्यमंत्री नायब सैनी

हरियाणा/पंचकूला : जिला परिषद अध्यक्ष सुनील शर्मा प्रतिनिधि मंडल के साथ मोरनी की बस संबंधी समस्या को लेकर मिले मुख्यमंत्री नायब सैनी से नायब सैनी ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए परिवहन मंत्री को फोन लगाया और मोरनी में बस सुविधा को बेहतर बनाने के बारे निर्देश दिए। ताकि हाल ही में हुए सड़क हादसे में स्कूली छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई। भविष्य में ऐसा कोई हादसा ना हो इससे संबंधित हरियाणा रोडवेज और परिवहन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

वही सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की अगर आप हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने की सोच रहे हैं तो ये खबर है आपके लिए। शर्मा को पिछले कई दिनों से हरियाणा रोडवेज की बदहाल हाल की लगातार शिकायत मिलने पर जब जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा ने शिकायत पर पड़ताल करते हुए खुद बस में सफर किया तो बदहाली की शिकायतों पर मुहर लगी।

बहुत से लोगों की तरफ से शिकायतें मिली रही थी कि रोडवेज की बस में टिकट के बाद भी सीट नहीं मिलती है और बस खचाखच भरी रहती है। स्कूल के बच्चे बस की खिड़की में लटककर सफऱ करने को मजबूर है और यह किसी एक दिन की बात नहीं बल्कि हर रोज यही आलम रहता है। शर्मा ने स्वयं इन शिकायतों का जायजा लेने के लिए सोमवार को सफर के दौरान छोटे बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गो को मुश्किलों का सामना करते देखा। सुनील शर्मा ने स्वयं महसूस किया की बसों में भीड़ के चलते बैठने के लिए सीट तो छोड़ो खड़े होने तक की जगह नहीं थी। हरियाणा रोडवेज की और सेवाओं समय सारणी पर भी सवालिया निशान लगाता है, सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जा रहे छोटे बच्चों और महिलाओं व बुजुर्गों को आती है। रोडवेज अधिकारियों से अपील है कि मोरनी क्षेत्र में बसों का टाइम टेबल सही किया जाए और मिनी बसों की जगह बड़ी बसों को उपयोग में लाया जाये। मिनी बस में ओवर लोड होकर चलने से मोरनी रोड पर बस का हादसा होने का डर बना रहता है सफर कर रहे राहगीरों ने बताया की कई बार वह समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुँच पाते स्कूल व कॉलेज जा रहे छात्र-छात्राएँ कैसे पहुंचेंगे।अतः सुबह के समय में बसों की संख्या बढ़ाई जाए और छोटी की जगह बड़ी बसों का इंतजाम किया जाए ताकि आम जनता को इससे हो रही समस्याओं से थोड़ी निजात मिल सके

हरियाणा रोडवेज की बस में जान जोखिम में डाल मोरनी से पंचकूला सफर करते छात्र, खचाखच भरी हरियाणा रोडवेज की बस

 

वही सुनील शर्मा ने कहा हाल ही में पिंजौर रायतन क्षेत्र के डखरोग नोलटा मार्ग में हुए हादसे से सबक लेना चाहिए कि इस प्रकार का हादसा भविष्य में मोरनी हिल्स में ना हो इस विषय में परिवहन विभाग से बात करते हुए कम सैनी ने आदेश दिए की छोटी बस की जगह बड़ी बसों का इंतजाम किया जाए जहां बड़ी बसे चलना संभव नहीं वहां मिनी बसों की संख्या बढ़ाई जाए।

यात्रियों का कहना है कि उन्हें हरियाणा रोडवेज की बदइंतजामी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लोग कहते है कि उन्होंने कई बार हरियाणा रोडवेज प्रबंधन के सामने इस मामले को उठाया है लेकिन उसके बावजूद भी उनकी समस्या की ओर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। उच्च अधिकारियों ने यही निगरानी रखनी चाहिए बस स्टैंड पर जो भी पूछताछ के लिए फ़ोन मिलता है आम जनता की बसो की समय सारिणी से सम्बंधित समस्यों को प्रमुख्ता से सुनना चाहिए l

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button