मीरा यादव की शादीशुदा ज़िंदगी बनी दहेज उत्पीड़न का शिकार, महिला थाना बलरामपुर में दर्ज कराई शिकायत
पति और ससुरालजनों द्वारा दहेज उत्पीड़न का शिकार बनी मीरा यादव, मीडिया से लगाई न्याय की गुहार
बलरामपुर: गोण्डा जिले के पूरे धनी निवासी मीरा यादव ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने महिला थाना, जनपद बलरामपुर में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपने पति सतेन्द्र यादव और ससुरालजनों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
मीरा यादव की शादी पांच साल पहले बलरामपुर जिले के गौशाला रोड भगवती गंज निवासी सतेन्द्र यादव उर्फ ननकन से हुई थी। शादी के समय मीरा के पिता शिवकुमार यादव ने अपनी हैसियत के अनुसार स्पलेडर प्लस गाड़ी, अंगूठी, माला, 3 लाख रुपये नगद और अन्य सामान दहेज में दिया था।
शादी के कुछ ही समय बाद से ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मीरा को प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति सतेन्द्र यादव, जेठ सौलेन्द्र कुमार यादव और जेठानी संगीता यादव उर्फ पौधा ने 13 मई 2024 को शाम करीब 7 बजे उनके साथ मारपीट की और उन्हें तीन दिनों तक कमरे में बंद कर दिया। इतना ही नहीं, उनके ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश की गई।
पुलिस में शिकायत परंतु नहीं हो रही कार्यवाही
मीरा यादव ने थाना कोतवाली नगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है, जिसका नंबर 0145/2024 है। इस रिपोर्ट में भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए, 323, 504, 506, 342 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3, 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मीरा ने पुलिस से निवेदन किया है कि उनके प्रकरण का संज्ञान लेकर विपक्षीगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उत्पीड़न से मुक्ति मिल सके।
भाई और परिजनों का क्या है कहना?
मीरा के भाई चन्द्रशेखर यादव ने भी अपनी बहन के समर्थन में पुलिस से त्वरित और उचित कार्यवाही की अपील की है। उनका कहना है कि अगर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही नहीं की गई तो मीरा को और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
मीडिया से अपील
मीरा यादव ने मीडिया से अपील की है कि उनके मामले को उठाकर न्याय दिलाने में मदद करें। उनका कहना है कि पुलिस की कार्यवाही धीमी है और ससुराल वालों का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया के माध्यम से उनके मामले को जनता के सामने लाया जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके और अन्य पीड़ित महिलाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित हो सके।
दहेज प्रथा जैसे गंभीर विषय पर सामाजिक प्रतिक्रिया
इस प्रकार की घटना ने समाज में दहेज उत्पीड़न के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचा है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में मीरा यादव को न्याय दिलाने की अपील की है।
मीरा यादव की शिकायत से दहेज उत्पीड़न की समस्या का एक और भयावह चेहरा सामने आया है। इस मामले में पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्यवाही अपेक्षित है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और दहेज उत्पीड़न जैसी कुरीतियों का समाज से उन्मूलन हो सके।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट