National

विश्व जनसंख्या स्थिरता अभियान 11 अगस्त तक चलेगा

सीहोर, 19 जून, 2024

विश्व जनसंख्या स्थिरता अभियान-2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय सूक्ष्म कार्ययोजना कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को सूक्ष्म कार्ययोजना के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए।

जनसंख्या स्थिरता अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि तीन चरणों में आयोजित इस अभियान के अंतर्गत 01 जून से 20 जून तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सेल्फ केयर किट में अस्थाई साधनों की रिफलिंग, सास-बहु सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। दूसरा चरण 27 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा जिसमें समुदाय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार, चिन्हित दंपत्तियों से संपर्क, दीर्घ कालीन गर्भ निरोधक साधनों के लिए हितग्राहियों को तैयार करना शामिल है। तृतीय चरण के अंतर्गत 11 जुलाई से 11 अगस्त तक एक माह तक नसबंदी कैंप संचालित किया जाएगा जिसमें लक्ष्य अनुसार महिला एवं पुरूष नसबंदी की जाएगी। इसके लिए जिले के 13 स्वास्थ्य सेंटर्स पर विशेषज्ञ एलटीटी सर्जन द्वारा सेवाएं दी जाएगी। 11 जुलाई को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विश्व जनसंख्या दिवस आयोजित कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

आष्टा से राजकुमार पाल

Related Articles

Back to top button