National
तेजपाला मे हुआ वितीय साक्षरता पर बैठक का आयोजन
ग्राम पंचायत तेजपाला मे रिर्जव बैंक ऑफ इन्डिया के तत्वावधान मे व क्रिसिल फाउंडेशन के सहयोग से वितीय साक्षरता पर बैठक का आयोजन किया गया
जिसमे क्रिसिल फाउंडेशन के सेंटर मैनेजर तेमाराम ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष मे सभी ग्रामवासियों का वितीय साक्षर होना अनिवार्य
तथा ऑनलाइन फ्रॉड इत्यादि से खुद को बचाये व अधिक से अधिक सुरक्षित डिजिटल लेनदेन करे व सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़कर अपनी बच्चियों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करे
साथ ही क्रिसिल फाउंडेशन के फिल्ड कॉर्डिनेटर नागेश पंवार ने बताया कि सभी ग्राम वासी छोटी छोटी बचते करके निवेश करे व अनावश्यक खर्चो से बचे तथा सभी अपना स्वयं का बीमा अनिवार्य रूप से करवाये
तथा अटल पेंशन योजना से जुड़कर अपने जीवन मे खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाये
ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर