खगड़िया की बिनीता कुमारी लापता: मानसिक स्थिति खराब, परिवार ने की मदद की गुहार
परिवार ने की सरकारी मदद की अपील, सूचना देने पर मिलेगा नगद इनाम
खगड़िया, बिहार – अदाबारी थाना चौथम निवासी बिनीता कुमारी, जो मानसिक रूप से कमजोर हैं, 16 जून 2024 को अपने घर से लापता हो गईं। बिनीता के पिता राम उदय महतो और माँ पूनम देवी ने स्थानीय पुलिस थाना चौथम में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है और उसकी तलाश के लिए सार्वजनिक अपील की है।
परिवार ने बताया कि बिनीता कुमारी को आखिरी बार 14 जून को शाम 4-5 बजे के बीच देखा गया था। इसके बाद से वह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गईं और अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। बिनीता के लापता होने के बाद परिवार ने सभी संभव स्थानों पर उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिवार ने मीडिया को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि बिनीता की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उनके माता-पिता, रिश्तेदारों और परिवार के अन्य सदस्यों ने सभी जान-पहचान वालों से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक बिनीता का कुछ पता नहीं चला है। परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है और उन्होंने मदद की गुहार लगाई है।
मां पूनम देवी द्वारा थाना चौथम में दिया शिकायत पत्र
बिनीता कुमारी की पहचान:
– उम्र: लगभग 22 वर्ष
– गुमशुदा तारीख: 16 जून 2024
– *आखिरी बार देखे जाने का समय:* शाम 4-5 बजे
अगर किसी को भी बिनीता कुमारी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें: 6206935498, 8350950652। सूचना देने वाले को उचित नगद इनाम दिया जाएगा।
पूनम देवी ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय पुलिस थाना चौथम में दर्ज करवाई है और निवेदन किया है कि उनकी बेटी की जल्द से जल्द तलाश की जाए। परिवार ने सरकार से भी मदद की अपील की है और उम्मीद जताई है कि बिनीता को सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
गुमशुदगी की शिकायत का विवरण:
– नाम: बिनीता कुमारी
– पिता का नाम: राम उदय सिंह
– ग्राम :अदावारी
– पोस्ट: केशवनगर
– थाना :चौथम
– ज़िला:खगड़िया, बिहार
– गुमशुदा तारीख: 14 जून 2024
खबर की ताज़ा जानकारी के लिए और किसी भी मदद की पेशकश के लिए दिए गए संपर्क नंबरों पर तत्काल सूचित करें। परिवार बिनीता कुमारी की सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा कर रहा है।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट