National

राजस्थान के बस कंडक्टर बस सवारी पर कर रहे हैं खुली दादागिरी। जबरदस्ती दूर का टिकट लेने पर कर रहे हैं मजबूर ।

राजस्थान : पूरा मामला राजस्थान के एक बस कंडक्टर का हैं जिसका नाम राजेश हैं । यहां पर बस से सफर करने वाली जनता पर राजेश नाम का कंडक्ट कर रहा हैं दादागिरी एवं उनको दूर का टिकट लेने पर कर रहे हैं मजबूर मना करने पर बीच रास्ते में उतारने की देता हैं धमकी यह बस राजस्थान सीकर से प्रारंभ हुई थी एवं जयपुर तक जाती हैं राजेश नाम का बस कंडक्टर आम परेशान जनता को अलग अलग राज्य से आए भक्तगण जो बाबा खाटू श्याम एवं सालासर के दर्शन के लिए आती हैं उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनको जबरदस्ती दूर का टिकट लेने पर मजबूर करती हैं एवं टिकट न लेने पर बीच मार्ग में उतार देने की धमकी देती हैं यहां तक ही नही बस पर सीटे निर्धारित होने के बाद भी इतनी अधिक गर्मी 49 डिग्री तापमान होने के बावजूद ऊपरी मोटी कमाई करने के लिए और भी यात्रियों को बीच में बस में चढ़ा लेते हैं

जिसका टिकट तक भी नहीं बनाया जाता न जाने यह ये ऊपरी पैसा कमाने का धंधा कब से कर रहे हैं इस तरह से यह सरकार की आंखो में धूल झोंक कर अंधी कमाई कमा रहे हैं एवं आम जनता को सफर के दौरान अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं यह सब कुछ संभव कंडक्टर एवं बस चालक की मिलीभगत से हो पा रहा हैं। उसी बस में सवार हमारे संवादाता रजत पांडेय ने जब इस पर आम नागरिक की तरह से बस कंडक्टर से वार्ता की तब ये सारा मामला पता चल पाया वार्तालाप के दौरान बस कंडक्टर कहने लगा की सरकार द्वारा प्राप्त पैसों से पेट कैसे पाले इसलिए हमे इस तरह से ऊपरी आमदनी बनानी पड़ती हैं। इस पर यदि जल्द ही अंकुश नही लगाया गया तो इन जैसे कंडक्टर की वजह से आम जनता का शोषण होता रहेगा । इन्ही जैसे कंडक्टरों की वजह से देश में भ्रष्टाचार कभी भी खत्म होने का नाम नहीं लेता हैं।

ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ रजत पांडे की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button