National

रिश्ता हुआ दागदारः भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

संपत्ति की लालच में 'रिश्ते का क़त्ल' : सगे भाई को ही उतारा मौत के घाट, जुर्म छुपाने के लिए लटकाया फांसी पर, परिवार में मचा कोहराम!

दिल्ली : सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है मंगलपुरी थाना क्षेत्र से जहां संपत्ति की लालच में सगे भाई ने ही ‘रिश्ते का क़त्ल’ कर बड़े वारदात को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूरे शहर में कोहराम मच गया है। मामला दिल्ली के मंगलपुरी थाना क्षेत्र के मकान नम्बर 810 का है जहाँ रोहित की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप उसके बड़े भाई प्रदीप पर लगा है। मृतक के माँ ने बताया कि संपत्ति के लालच में या अन्य रंजीत के चलते बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या की घटना को अंजाम दिया है। रिश्तेदारों की माने तो हो सकता है कि आरोपी ने अकेले धन संपत्ति हड़पने के लिए अपने ही सगे भाई की हत्या कर दिया था और अपराध छुपाने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलपुरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप और उसकी पत्नी पूनम से पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया है।

पीड़ित परिवार ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा दी है परंतु कार्रवाई के नाम पर लीपा पोती हो रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतिक रोहित की मां ने बताया कि उसके 6 बेटे हैं 6 में से प्रदीप सबसे बड़ा बेटा है, तथा उसने आरोप लगाया की सबसे बड़ा बेटा और बेटे की बहू एक किडनी चोर गेग वह वह अन्य आपराधिक गतिविधियों से संबंधित काम करते हैं के काम को अंजाम देता है तथा वह भोले भाले लोगों को बहला फुसला कर किडनी निकालने की वारदात को अंजाम देते हैं मां का कहना है कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस घटना को प्रदीप ने ही अंजाम दिया है और मेरे छोटे बेटे रोहित 14 साल को मौत के घाट उतार दिया और करने के बाद उसे फांसी पर लटका दिया था पुलिस में मुख्यमंत्री निवास वह अन्य उच्च अधिकारियों तक शिकायत दे चुके हैं परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो रही पीड़ित मां ने लगाई न्याय की गुहार मदद करें सरकार । यह संगीत मामला है और इसे अंजाम तथा पीड़ित महिला ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

मृतक रोहित के माता पिता

क्या लिखा है पुलिस में दिया शिकायत पत्र: एस एच जी साहब थाना राज पार्क दिल्ली
विषयः छोटे बेटे की मृत्यु पर संदेह होने के सन्दर्भ में शिकायत पत्र ।

सविनय निवेदन यह है की मैं अन्जु गुप्ता पत्नी श्री कमलेश गुप्ता निवासी एस-868 मंगोल पुरी दिल्ली-110083 में रहती हूँ।

श्रीमान जी मेरे छोटे बेटे रोहित गुप्ता की मृत्यु दिनांक 23/10/2022 को हो गई है लेकिन मुझे और मेरे पति को उसकी मृत्यु की सुचना नहीं दिया गया था और रोहित गुप्ता की मृत्यु किसी ने कुछ नहीं बताया। मेरा बड़ा बेटा प्रदीप कुमार गुप्ता और उसकी पत्नी को लेकर गाँव में गे उसके क्रिया क्रम करने के लिए पहुंचे तब उन्होंने बताया की रोहित फांसी लगा कर मर गया लेकिन मुझे रोहित से मिलने नहीं दिया गया। रोहिती गुप्ता के पीछे पिच्छे उसका जीजा गया था। लेकिन श्रीमान जी मुझे संदेह है कि मेरी बेटे की मृत्यु फांसी से बल्कि किसी की सोची समझी साजिस है। इससे पहले भी मेरी बहु और बेटों ने रोहित गुप्ता को मारा पिटा था और उसे परेशान करते थे उससे जानवर जैसा काम करवाते थे। लेकिन श्रीमान जी मेरे बेटे को मेरे पास नहीं भेजा गया ।

प्रदीप गुप्ता और बहु पूनम


माँ की अपिल आरोपियों को जेल में पहुंचने तथा तथ्यों को सबके सामने लाने के लिए मीडिया का सहारा लिया है बताया जा रहा है कि मृतक के माँ अंजू ने बताया प्रदीप ने अपने ही सगे भाई कों मौत के घाट उतार दिया। परंतु माँ अंजू मंगल पुरी थाना क्षेत्र के मृतक रोहित उत्तर प्रदेश के गाजीपुर थाना अनाहरिपुर गाँव सुहावल का स्थाई निवासी था लेकिन पूरा परिवार रोजी रोटी कामने दिल्ली आए थे रोहित के बड़े भाई ने अपने ही भी कों मार डाला।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button