Sports

आंखों में रोशनी नहीं, आवाज में है जादूः 14 साल की दिव्यांग हर्षा को लोग बोलते हैं लता मंगेशकर, गरीबी से गर्त में दिख रहा भविष्य

सुरीली आवाज और यूट्यूब रील्स के माध्यम से हर्षा छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां!

बिहार: ज़िला सारन छपरा, ग्राम पिरोटा ख़ास मेघा बनियापुर सारन की रहने वाली हर्षा कुमारी उम्र 14 वर्ष है, पिता का नाम उमेश सिंह वह माँ शोभा सिंह ने बताया कि हमारी बेटी हर्ष बचपन से ही दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता दिव्यांग है परंतु उनकी आवाज़ में एक जादू है वह 6 वर्ष की आयु से ही गाना गा रही है तथा हर्षा ने सन 2021 में यूट्यूब चैनल बनाया था तब से आज तक वह बहुत मेहनत कर रही है। हर्षा अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए हर्षा कुमारी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया हुआ हैं हर्षा ने बताया वह गाना गाकर धन अर्जित करना चाहती है ताकि घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए हर्षा कुमारी ने बताया कि 2021 में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है Harsha Kumari, @harshakumari4550, 321 सब्सक्राइबर्स, 113 वीडियोस अपने यू ट्यूब अकाउंट बनाया है उसके माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। हर्षा कुमारी ने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गाँव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है। हर्षा ने बताया कि उसे बचपन से ही आंखों से बिल्कुल दिखाई नहीं देता वह दिव्यांग है तथा वह अपने माता-पिता के लिए कुछ नया करना चाहती हैं।

हर्षा कुमारी के माता-पिता मां शोभा सिंह  पिता उमेश सिंह

जो अपने यूट्यूब वीडियो से देश के हजारों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। हर्षा कुमारी का यूट्यूब पर अकाउंट https: / / www. youtube. com / @harshakumari4550, Harsha Kumari, @harshakumari4550, 321 सब्सक्राइबर्स, 113 वीडियोस जिसके 13408 टोटल व्यूज है वीडियोस के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं हर्षा कुमारी के फैन्स भी उनके यूट्यूब पर गाया गाने और शार्ट रिल्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इसके साथ हर्षा कुमारी सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में आशा ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

हर्षा कुमारी के पूरे हुए 321 सब्सक्राइबर!

दरअसल बिहार सारन छपरा की पहली ऐसी युवती हैं, जिन्हें ज़्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं हर्षा कुमारी ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब शार्ट रील्स इंडस्ट्री की उभरती हुई सेलेब्रिटी बनना चाहती हैं। हर्षा कुमारी 321 सब्सक्राइबर के साथ आती हैं, हर्षा ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह सोशल मीडिया रेल्स यूट्यूब पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए हर्षा ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह https: / / www. youtube. com / @harshakumari4550, Harsha Kumari, @harshakumari4550, 321 सब्सक्राइबर्स, 113 वीडियोस नाम से जो यूट्यूब पर अकाउंट है उसे ज़्यादा से ज़्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और आशा ने एक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को उनकी आवाज़ मंत्र मुग्ध कर रही है। तथा पूरे परिवार की जिम्मेवारी आंखों से दिव्यांग हर्षा के ऊपर है।

ई ख़बर मीडिया के माध्यम से फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा नोट

हर्षा कुमारी ने अपने फैन्स के लिए वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। वे लिखती हैं, 321 फॉलोअर्स का प्यार! मैं खुश नहीं बल्कि बेहद खुश हूँ। आपने हर्षा कुमारी को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। आप हो तो आशा है! आप सभी का धन्यवाद’। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी थैंक यू बोला है। हर्षा कुमारी अपने इन सभी वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा व्यूज आए इस के इंतज़ार में हैं। वह सभी रील बड़ी मेहनत से बनती हैं आशा ने मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों को यह संदेश भी दिया है कि लोग उनकी वीडियो और रील ज़्यादा से ज़्यादा लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button