National

रायपुर के पटवारी के साथ मिलकर भोजराम ने निमोरा में मुकेश से धोखाधड़ी कर बेच दी जमीन, पीड़ित ने न्याय के लिए सरकार से लगाई गुहार

रायपुर : पुश्तैनी जमीन पर लगाया अवैध कब्जे का आरोप

छत्तीसगढ़: जिला रायपुर थाना रांची गांव निमोरा का रहने वाला मुकेश 20 वर्ष पिता कोमल चंद्र साहू ने बताया क्या है पूरा मामला गाँव में शर्मशार करने वाली घटना एक गांव के ही व्यक्ति भोजराम ने अपने गांव के मुकेश साहू पिता कोमलचंद साहू की 2 फीट भूमि ही धोखे से हड़प ली और मुकेश साहू को भूमिहीन कर दिया। मुकेश के पिता ने वह जमीन 3 लाख 50 हजार में भोजराम को बेची थी भोजराम ने पटवारी को पैसे देकर गलत पैमाइश करवा कर हमारी 2 फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया और दस्तावेज में जमीन गलत दिखा दी मुकेश ने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपी पटवारी और भोजराम परफेक्ट से सख्त कार्रवाई की जाए और भूमिस्वामी मुकेश साहू को इस बात की जानकारी पता लगने वह धोखाधड़ी करने वाला भोजराम वह गांव में आने वाले पटवारी को पैसे खिलाकर हमारी 2 फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है तथा हमें मारने पीटने की धमकियां देते हैं। आरोपी अशोक दर और काफी पैसे वाले हैं इसलिए उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया लेकिन उसने अपने निमोरा निवासी मुकेश साहू पिता कोमल चंद साहू के साथ धोखाधड़ी करने के लिए गाँव निमोरा थाना रांची आकर जमीन की पहले पावर ऑफ अर्टनी ले लिया और गोपनीय ढंग से पटवारी को पैसे देकर 1050 फीट जमीन महज साढ़े 3 लाख में जमीन विक्रय कर रजिस्ट्री करा ली है। जिसकी शिकायत पीड़ित मुकेश ने जिला रायपुर थाना रांची पुलिस को देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
निमोरा निवासी मुकेश साहू ने बताया कि उनकी जमीन रांची थाना के अंतर्गत ग्राम निमोरा में करीब 1050 फ़ीट है। जिसके खसरा नम्बर को आरोपी भोजराम ने पटवारी के साथ मिलकर उनके गाँव के पटवारी है। जो पटवारी को पैसे देकर धोखेबाजी करते हुए पावर ऑफ अटॉर्नी में हस्ताक्षर करवा लिए थे और कुछ महीने के बाद निमोरा आकर रजिस्ट्री करा ली है। जिसकी जानकारी भूमिस्वामी कोमल चंद साहू को कई महीने बाद पता चली है। जिसकी शिकायत उन्होंने रांची थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग करते हुए रजिस्ट्री शून्य करने और आरोपी भोजराम और पटवारी पर कार्यवाही करने की मांग की है।
आरोपी ने जमीन रजिस्ट्री की है वह अभी पटवारी के साथ मिलकर हमारे दो फीट जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। मेरे पिता कमल चंद साहू जिसके पास आय के लिए नाम मात्र का भी कोई साधन नही है वह अपने गांव के व्यक्ति से जबकि 1050 फ़ीट जमीन के दाम 3 लाख 50 हजार रुपये होंगे फिर पूरी वहीं पीड़ित मुकेश साहू ने आरोप लगाते हुए कहा की उसके गाँव आने वाले पटवारी ने भोजराम के साथ मिलकर बहुत सी संपत्ति जमा कर रखी है। पटवारी ने भोजराम से पैसे लेकर हमारी 2 फीट जमीन को हड़प लिया।यह भी जांच का विषय है कि आखिर पटवारी जैसे नौकरी में कोई इतनां धन संग्रह कैसे कर सकता है ?

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button