दहेज उत्पीड़न का मामला: दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने ससुराल पक्ष पर की थाना में रिपोर्ट दर्ज
मुंह मांगा दहेज नहीं मिला तो घर से निकालने की धमकी, न्याय लिए दर-दर भटक रही अंजू !
बिहार: ज़िला आरा अंजू पति राकेश कुमार दहेज में ज़्यादा सामान नहीं लाने वाली बहू को 5 साल से पति व ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पुलिस की जांच में शिकायत सही मिलने पर पति राकेश, ससुराल पक्ष जेठ जेठानी, देवर देवरानी समेत आरोप हैं घटना गाँव वरुणा के आरा थाना की है। जानकारी के मुताबिक वरुणा में रहने वाली युवती अंजू का विवाह 5 वर्ष राकेश कुमार पिता जवाहर पासवान के साथ हुई थी। दो पहिया वाहन, सोने चांदी के जेवरात के साथ ही युवती को मायके से गृहस्थी के दूसरे ज़रूरी सामान दिए गए थे।अंजू ने बताया कि उनके देवर आर्मी से आए हैं और मेरा सारा सामान बाहर फेंक देते हैं और मुझे घर से निकलते हैं तथा मेरे पति राकेश से मुझे कई बार पिटवाते हैं ससुराल पक्ष के कई लोग पिछले 5 साल से मुझे परेशान कर रहे हैं अंजू ने बताया कि मुझे यकीन है कि मेरे पति का चक्कर उसकी भाभी के साथ चल रहा है
देवर मुकेश उर्फ पिंकू
जिसका खुलासा इसी के बड़े भाई संजय ने किया है, देवर मुकेश उर्फ पिंकू उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर पटना चली गई है। मैं पुलिस में कल रात 9: 00 बजे लिखित में शिकायत दी है पुलिस अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया परंतु ससुराल पक्ष मज़बूत होने की वज़ह से पुलिस कार्यवाही आगे नहीं बढ़ रही। ससुराल पक्ष के लोग कई बार दे चुके हैं जान से मारने की धमकी। अंजू ने पुलिस में प्रशासन से लगाई मदद की गुहार। वह महिला थाना में करवाई रिपोर्ट दर्ज।अगर मुझे भविष्य में कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार ससुराल पक्ष के लोग होंगे जिनमे पति राकेश जेठ-जेठानी अनीता व संतोष, ममता देवी मुकेश उर्फ पिंकू , संजय कुमार बड़े पापा की लड़कियाँ बेगन कविता अनीता जिन्होंने कई बार मुझे-मुझे पैसे 20000 कभी 50000 मांगे ना लाकर देने पर मुझे कई बार मेरे पति से पिटवाया।
बड़े भाई संजय
क्या लिखा है पुलिस को दी शिकायत पत्र में थाना अध्यक्ष महोदय, नारायनपुर थाना, (भोजपुर आरा जिला )
निवेदन है कि मैं प्रार्थिनी अन्जू पासवान पत्नी राकेश कुमार, ग्राम बरूना, पोस्ट सेवथ जिला- भोजपुर आरा की स्थाई निवासी हूँ। मेरे पति राकेश कुमार इस समय चालक सिपाही के पद पर पूर्णिया पुलिस लाईन में पद स्थापित है और वे इस समय ट्रेनिंग में भागपुर में ट्रेनिंग कर रहे है। मैं छः माह की गर्वती हूँ, मेरे छोटे-छोटे दो बच्चे है। पति के भाई मुकेश कुमार उर्फ पिन्कु एवं उनके बड़े भाई संजय कुमार मुझे फोन पर गन्दी गन्दी गाली गलौज दे रहे है और कहरहे है कि तुम यहा आ कर घर खेत का बटवारा कर लो नहीं तो तुम्हारे रूम का ताला तोर कर सभी समान को फेक देगे, हम उनसे 03.03.2024 तक का समय मागे थे की मैं आकर कमरा खाली कर दूगी तो मुकेश उर्फ पिकु मुझे धमकी देने लगा की अगर तुम 29.02.2024 को नहीं आयी तो मैं रूम का ताला तोड़ देगे मैं उक्त तिथी को नहीं जा सकी कारण कि मेरे छोटे बच्चे को कुत्ता काट लिया था जिसके इलाज के लिए में काफी परेशान थी जिस कारण मैं उकत तिथि को नहीं जा सकी। और वे बोले कि अगर तुम थाने में फोन की तो तुम्हारा व हाल करूगा की तुम सोच भी नहीं सकती हो कि एक आर्मी का जवान क्या नहीं कर सकता है। इन सभी बातों का मेरे पास कोल रिकार्डिंग भी है। आज दिनांक – 02.03.2024 को बेगर बताऐ ताला तोड रहा है। मुझे इसके बुआ की मारफत जान कारी मिली हैं। मेरा जेवरात एंव मायके से मिला सारा समान उसी रूप में है। कुछ जरूरी समाने में उपर ही रखी हूँ। जो मेरा एक भी समान गायब हुआ तो इसकी जिम्मेदारी मुकेश कुमार उर्फ पिन्कु एवं उनके भाई संजय कुमार का होगा। बटवारा भाई भाई में होता है। भाई की पत्नी से नहीं थे लोग का बहुत बड़ी चाल चह रहे हैं। मुझे घर बुलाने की मुकेश कुमार एवं संजय कुमार इनकी घर बाले कि साजीस है कि मेरे पति इस समय ट्रेनिग में है और बटवारे के बनाने बुलाकर इसकी हत्या कर दी जाए।
अतः श्रीमान् से निवेदन है कि तत्काल इस सम्बन्ध में मोके पर जाकर कार्यवाही करते हुए मेरे जान-माल की रक्षा कि जाय। इस कृपा कार्य के लिये मैं श्रीमान का सदैव आभारी बनी रहूँगी।
अंजू ने बताया की पति राकेश कुमार कहता है की मेरे बड़े भाई से शादी कर ले क्यूंकि उसकी पत्नी मर गई है जबकि अंजू ने बताया वह बहुत बड़ा है हमसे और पति बोला में नौकरी वाली से कर रहे है तुम पूरी पैमेंट लेना। और मुकेश उर्फ़ पिंकू की पत्नी शादी कर ली है पटना में को रखने के लिए रिस्तेदार और ससुराल वाले क्योंकि वह 83000 महीना कमा रही है क्यूंकि मेरे पास एक रुपया कमाने का भी जरिया नहीं है हमको 500000 देकर छुड़वाने चाहते है सबको पता है की वह दूसरी शादी कर लिए है फिर भी सभी उसको लाने के लिए ये सब कर रहे है।
न्याय के लिए दर-दर भटक रही अंजू ने पुलिस में बीते कल 9:00 बजे शिकायत दी शिकायत के बावजूद को अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही। अंजू ने बताया कि उसे इंसाफ चाहिए और पुलिस में सरकार से अपील की है कि मुझे ससुराल पक्ष में जो प्रताड़ना मिल रही है उससे मुझे बचाया जाए।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट