National

90 दिन बीत जाने के बाद भी 45 वर्षीय बाबादीन का नहीं लगा कोई सुराग!

पति के अचानक लापता होने से पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश: जिला महुआ कि शिकायतकर्ता महिला निपत रानी (40वर्ष) थाना बासोट उत्तर प्रदेश निवासी हूँ मेरा पति 45 वर्ष जो दिनांक-11-12-2023 को समय सुबह करीब 9 बजे पर घर से कही चला गया बाबादीन राजमिस्त्री का काम करते हैं। उसके पास जो फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या पुलिस ने नहीं लिखी दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन तो दूर एफ आई आर तक नहीं लिखी। निपत रानी ने बताया पति बाबादीन के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद उत्तर प्रदेश से लापता हुए बाबादीन के लापता होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज करने की कोशिश की परंतु हम पढ़े लिखे नहीं है वह शिक्षा का अभाव होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने शिकायत नहीं लिखी।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, बाबादीन के पत्नी व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा पति कहाँ है, किस हालत में है। निपत रानी ने सरकार से भी लगाई मदद की गुहार।

जब देर शाम तक बाबादीन की पत्नी घर वापस नहीं आयी तो राजीव ने अपनी पति को फोन किया फोन भी बन्द जा रहा था तब प्रार्थी ने अपने आस पास अपने पति को तलाश किया किन्तु बाबादीन का कोई पता नहीं चला। जिसकी सूचना पत्नी ने थाना महुआ में रिपोर्ट लिखाने गए लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी दिया कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुयी है।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस कोई मदद नहीं की राजीव के लापता होने की लिखित शिकायत नहीं लिखी गई निपत रानी ने बताया कि पति बाबादीन की खोजबीन नहीं की जा रही है, उनके पति ने बताया डायल 112 को फोन किया था पत्नी ने बताया कि-कि हम पढ़े लिखे भी नहीं है और बहुत गरीब हैं और हमारे-हमारे पति को ढूँढने में मदद की जाए परंतु पुलिस तक कोई-कोई मामला नहीं पहुँचा है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे निपत रानी पीड़ित।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button