कुंआरा बनकर की तीन शादियां , दूसरी पत्नी ने खोला राज
पत्नी से बोला शादियांं करना परिवार का धंधा, दो बीबी छोडी अब तेरी बारी धोखा देकर शादियां करने वाले पर हो केस दर्ज
बिहार। जिला शेखपूरा का योगिन्दर कुंआरा बनकर तीन शादियाँ करने वाले का फरेब पकड़ा गया है। उसकी दूसरी पत्नी ने इस खेल का राज खोला है। जालसाज रेलवे में पदस्थ था और शादियों को दहेज ऐंठने के लिए करता था। तीसरी पत्नी के साथ भी उसने कुंआरा बनकर सात फेरे लिए। लेकिन उसे साथ नहीं रखा। पति की हरकतों पर शक हुआ तो पत्नी ने अपने स्तर पर उसकी तफ्तीश करते हुए पति के आवास पर पहुँची तो वहाँ उसे पति की पहली शादी का कार्ड और बच्चे मिल गए। फरेब पकड़े जाने पर धोखेबाज ने गलती नहीं मानी। बल्कि पत्नी से ठोककर बोला यह तो उसका पेशा है। उसे भी छोडकर चौथी शादी करना है। सुमन उर्फ़ पायल ने मीडिया को बताया, शेखपुरा निवासी योगीन्दर सिंह ने शादी का नाटक कर धोखा दिया है। सुमन से उसकी शादी कुछ महीने पहले हुई थी। विवाह दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ था। शादी में सुमन के पिता जानकी तांते, भाई ज्ञानेंदर बीवी पूनम, परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। लेकिन किसी ने यह नहीं बताया योगीन्दर पहले से शादीशुदा है।
ऐसे खुला राज
सुमन ने पुलिस को बताया योगीन्दर सिंह ने शादी के बाद जिला लखकी सराय बाई पास में किराए का मकान लिया। वहाँ उसे रखा लेकिन उसके साथ खुद बहुत कम रहा। पति आए दिन बाहर रहता है बात समझ में नहीं आई। इसलिए अपने स्तर पर पड़ताल की। घर जाकर पता किया तो योगीन्दर के आवास पर पहली शादी का कार्ड और बच्चे मिल गए। हद तो तब हो गई जब फरेब सामने आने पर भी योगिन्दर ने गलती नहीं मानी। उसने ठोककर कहा यह तो उसका और परिवार का धंधा है। इसी तरह झूठ बोलकर शादियाँ करते हैं। दहेज ऐंठते हैं। कुछ दिन बाद उसे छोडकर चौथी शादी करने वाला है।
फरेबी पर केस होना चाहिए
एक के बाद एक तीन शादियाँ करने वाले का फर्जीवाडा सामने आया है। उसकी दूसरी पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। उसकी तीसरी पत्नी को पति का से दूसरी शादी का मैरिज सार्टिफिकेट भी मिला है। आरोपी रेलवे में पदस्थ था। परन्तु ऊपर तक पहुँच होने के चलते उस पर केस दर्ज नहीं किया है। उसे तलाशा जा रहा है।
जान से मारने की देता है धमकी! यह एक गंभीर मामला है। इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। कृपया तुरंत सुरक्षा और सहायता के लिए स्थानीय पुलिस या सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क करें। यह एक चिंता का विषय है। इस स्थिति को सामने लाने और इसे समाधान करने के लिए कानूनी सलाह लेना अच्छा होगा। कृपया किसी सम्बंधित कानूनी अधिकारी से संपर्क करें और अपने हक की रक्षा करें। जब तक पति को पैसा मिल रहा था तब तक रखा मेरे अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए पति सोना और नगदी भी ले गया सुमन के कहा यह बेहद चिंता का विषय है। ऐसे मामलों में, कानूनी सलाह लेना और अपने हक की रक्षा करना महत्त्वपूर्ण होता है। कृपया अपने क्षेत्रीय कानूनी अधिकारी से संपर्क करें और उन्हें इस मामले के बारे में बताएँ। वे आपको सहायता और सलाह प्रदान कर सकते हैं।
जान से मारने की देता है धमकी
इनके दोस्त का नाम है बममा सत्य प्रकाश इस समय टूंडला जेल में है जान से मारने की धमकी दी जा रही है और पैसे मांग रहे हैं मैं अभी बिहार में रह रही हूं वह कह रहे हैं कि मेरी बहन की शादी में कर्जा हो गया है और मुझे दो लाख मांग रहे हैं सुमन ने बताया कि वह मेरी लड़की को भी गाली दे रहा देता है और कहता है कि जैसा तुम्हारे साथ किया वैसा ही तुम्हारे बच्चों के साथ भी वहीं हाल किया जाएगा। सुमन ने बताया हमारा पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है।
ई खबर से देव शर्मा की रिपोर्ट