पिता ने अपने तीन बच्चे को जिंदा जलाया
कदवा: कदवा थाना क्षेत्र के भर्री पंचायत अंतर्गत जाजा गांव वार्ड संख्या 13 से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घटना को लेकर बताया जाता है कि बीते 16 फरवरी के देर रात्रि लगभग 9:00 बजे आग लगने से एक ही परिवार के चार व्यक्ति दिनेश सिंह उम्र 40 वर्ष,शुभंकर कुमार उम्र 13 वर्ष,राजा कुमार उम्र 11 वर्ष एवं रिंकी कुमारी उम्र 10 वर्ष घायल हो गया।लेकिन वही घटनास्थल पर ही शुभंकर कुमार एवं राजा कुमार की मौत हो गई घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई लोगों ने घायल रिंकी कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई घटना की जानकारी पर कदवा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दिनेश को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया।पूछे जाने पर ग्रामीणों ने घटना को लेकर बताया कि पारिवारिक विवाद एवं कर्ज को लेकर परिवार के बीच विवाद चल रहा था जिस विवाद के कारण पत्नी तरूपजन देवी कुछ दिन पूर्व घर से बिना किसी को जानकारी दिए निकल गई इस तंगी को नहीं झेल पाने के कारण दिनेश ने मजबूरन अपने तीन बच्चों को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला डाला और खुद को आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसमें दो पुत्र एवं एक पुत्री की मौत हो गई वही दिनेश गंभीर रूप से घायल बताया जाता है।सूत्रों की माने तो दिनेश अपनी पत्नी एवं तंगी के कारण आहत होकर मजबूरन इस घटना को अंजाम दिया है।घटना जानकारी पर कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार एवं कटिहार डीएम रवि प्रकाश सहित पूरे पुलिस महकमे के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर विशेष टीम के साथ गंभीरता से घटना की जांच की जांच के बाद कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पारिवारिक विवाद एवं तंगी से आहत होकर दिनेश ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है।
ई खबर मीडिया के लिए सचिन महली की रिपोर्ट