कोरबा की महिलाएं दिखायेंगी क्रिकेट के मैदान पर अपना दमखम, नवभारत ऊर्जा कप 2024: महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कामकाजी महिलाओं में भिडंत रोमांचित करेगा
कोरबा: ऊर्जाधानी कोरबा में नवभारत समाचार समुह द्वारा महिला क्रिकेट प्रीमियर प्रतियोगिता “ऊर्जा कप 2024” का आयोजन किया जा रहा है। इस पूरे स्पर्धा का शुभारंभ 1 मार्च को घंटा घर स्थित ओपन थियेटर खेल मैदान में होगा। 8 वर्षों से चली आ रही इस प्रतियोगिता में चैम्पियन का खिताब अपने नाम करके महिला खिलाडियों ने आगाज कर दिया है
8 वे वर्ष के इस आयोजन में जिला कोरबा के कई महिलाखिलाड़ी भाग लेंगी जो कि किसी संगठन या समुह का प्रतिनिधित्व करने के साथ गृहणी भी होंगी। खेलकूद जैसी गतिविधियों में रुचि रखने वाली महिलाओं में इस पूरे आयोजन को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा हैं।
विजयी टीम के वुमन ऑफ दीमैच में चांदी का सिक्का दिया जायेगा
इस प्रतियोगी में अभी तक 10 टीमों ने अपना पंजीयन कराया है, सात तारीख तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में वुमन आफ़ दि मैच को चांदी का सिक्का प्रदान किया जाएगा, सभी प्रतिभागियों को मैच के अंत मे सम्मानित किया जायेगा lइस आयोजन को लेकर शहर के खेल जगत में काफी उत्साह नजर आ रहा है। फिलहाल ‘ऊर्जा कप 2024’ के लिए महिलाओं की जिन टीमों ने अपना पंजीकरण कराया हैं उनमें आइपी 11, बीके वेलफेयर , वेदांता बॉल्को, एनकेएच 11, परशुराम सेना छत्तीसगढ़ द्विज महिला इकाई, कपालेश्वर महिला समुह, मेडिकल कालेज कोरबा की महिला टीमें शामिल है ।