Business

जनवरी-2024 से महंगी होंगी मारुति, ऑडी और टाटा की कारें:बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक आसान होगा, इजराइल में स्टारलिंक इंटरनेट देंगे मस्क

कल की बड़ी खबर एलन मस्क से जुड़ी रही। एलन मस्क और इजराइली कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री के बीच स्टारलिंक ऑपरेशन्स के लिए एक एग्रीमेंट हुआ है। इस एग्रीमेंट के तहत एलन मस्क स्टारलिंक के जरिए इजराइल और गाजा पट्टी में इंटरनेट प्रोवाइड करेंगे। वहीं मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ऑडी ने अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है।

           ​​​​​​कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार (28 नवंबर) को तेजी देखने को मिल सकती है। सोमवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहा था। इससे पहले रविवार और शनिवार को भी बाजार छुट्‌टी की वजह से बंद था। वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 65,970 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 7 अंक की गिरावट रही थी, यह 19,794 के स्तर पर बंद हुआ था।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
  • 1. इजराइल और गाजा पट्टी में स्टारलिंक इंटरनेट देंगे मस्क: इजराइली सरकार के साथ एग्रीमेंट, राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से भी करेंगे मुलाकात
  • एलन मस्क और इजराइली कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री के बीच स्टारलिंक ऑपरेशन्स के लिए एक एग्रीमेंट हुआ है। इस एग्रीमेंट के तहत एलन मस्क स्टारलिंक के जरिए इजराइल और गाजा पट्टी में इंटरनेट प्रोवाइड करेंगे। इजराइल के कम्युनिकेशन मिनिस्टर श्लोमो करही ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसके बारे में जानकारी दी।

    उन्होंने लिखा,’मेरी लीडरशिप में कम्युनिकेशन मिनिट्री के साथ प्रिंसिपल अंडरस्टैंडिंग तक पहुंचने के लिए बधाई देता हूं। इस एग्रीमेंट के तहत स्टारलिंक सैटेलाइट यूनिट को इजराइल और गाजा पट्टी में ऑपरेट किया जा सकेगा। हमास और ISIS से जंग के बीच यह एग्रीमेंट उन सभी के लिए जरूरी है जो बेहतर दुनिया चाहते हैं। मैं इजराइल में आपका स्वागत करता हूं।

  • 2. गौतम सिंघानिया ने बोर्ड को बिजनेस स्टेबिलिटी का भरोसा दिलाया: 9 कारोबारी दिन में 13% गिरा शेयर, पत्नी संपत्ति में 75% हिस्सा चाहती हैं
  • रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने अपने स्टॉफ और बोर्ड को बिजनेस स्टेबिलिटी का भरोसा दिलाया है। 13 नबंवर को उन्होंने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने की जानकारी दी थी। इसके बाद से बिजनेस स्टेबिलिटी को लेकर अनिश्चिता जताई जा रही थी। अब गौतम सिंघानिया ने बोर्ड और एम्प्लॉइज को मेल भेजकर कहा, ‘मीडिया मेरे निजी जीवन से संबंधित मामले की न्यूज से भरा हुआ है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। मेरे लिए परिवार की गरिमा बनाए रखना सर्वोपरि है।

    मैं अपने सभी शेयर होल्डर्स के लिए वैल्यू बढ़ाने के साथ एम्प्लॉइज, कस्टमर्स और स्टेक होल्डर्स के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा, ‘मैं कंपनी और बिजनेस की स्मूथ फंक्शनिंग के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं इस कठिन समय में भी आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि रेमंड में सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है।’

  • 3. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक आसान होगा: लैपटॉप जैसे डिवाइसेज बैग से नहीं निकालने होंगे, ऐसा करने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट

    बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट बनने वाला है जहां सिक्योरिटी चेक में मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसे पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को निकालकर ट्रे में नहीं रखना होगा। पूरा बैग आप इसमें रख सकते हैं।

    इसकी शुरुआत टर्मिनल 2 से होगी। इससे सिक्योरिटी चेक में लगने वाले समय में कमी आएगी और यात्रियों का फ्लाइंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। T2 पर CTX (कम्प्यूटर टोमोग्राफी एक्स-रे) मशीन का ट्रायल रन अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा। नया सिस्टम शुरुआत में केवल घरेलू यात्रियों के लिए होगा। दिसंबर 2023 में इसके चालू होने की संभावना है।

  • 4. जनवरी-2024 से महंगी होंगी मारुति, ऑडी और टाटा का गाड़ियां: इनपुट कॉस्ट बढ़ने से कंपनियों ने लिया फैसला, मारुति ने तीसरी बार बढ़ाए दामसाल के आखिर में लगभग सभी कार कंपनियां नए साल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान करती हैं। मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स और ऑडी ने भी अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है। टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, ‘हम अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में 1 जनवरी से बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहे हैं।हालांकि, ‘किन वाहनों के दाम कितने बढ़ेंगे, इसकी घोषणा अगले कुछ सप्ताह में की जाएगी।’ टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में हैचबैक कार टियागो से लेकर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सफारी तक शामिल है। इनकी कीमत 5.6 लाख रुपए से लेकर 25.94 लाख के बीच है।

    5. S&P ग्लोबल ने बढ़ाया भारत का GDP ग्रोथ अनुमान: 6% से बढ़ाकर 6.4% किया, मार्च तक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है भारत

    S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2024 (अप्रैल 2023 – मार्च 2024) के लिए भारत के ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 6.4% कर दिया है। पहले ये 6% था। मजबूत डोमेस्टिक मोमेंटम को इसका कारण बताया गया है।

    हालांकि, वित्तीय वर्ष 2025 (अप्रैल 2024 – मार्च 2025) के लिए GDP ग्रोथ अनुमान को 6.9% से घटाकर 6.4% कर दिया है। S&P ग्लोबल को लगता है कि सेकेंड हाफ में ग्रोथ धीमी हो सकती है, इसीलिए उसने अपना GDP अनुमान घटाया है।

    6. स्कोडा की कुशाक और स्लाविया का एलिगेंस एडिशन लॉन्च: शुरुआती कीमत ₹17.52 लाख, नए डीप ब्लैक कलर में अवेलेबल​​​​​​​

    स्कोडा ने कुशाक और स्लाविया का एलिगेंस एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कुशाक की शुरुआती कीमत 18.31 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और स्लाविया की शुरुआती प्राइस 17.52 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है।​​​​​​​ एलिगेंस एडिशन दोनों कारों के टॉप वैरिएंट पर बेस्ड हैं। यह दोनों मॉडल क्रोम ग्रिल, डुअल-टोन अलॉय व्हील और बी-पिलर्स पर ‘एलिगेंस’ बैज के साथ नए डीप ब्लैक एक्सटीरियर कलर में आते हैं।​​​​​​​

    एलिगेंस एडिशन के इंटीरियर में पडल लैंप्स, रियर सीट कुशंस, सीट बेल्ट कुशंस, नेक रेस्ट, स्टीयरिंग व्हील पर ‘एलिगेंस’ बैज, टेक्सटाइल मैट्स और एल्यूमीनियम पैडल मिलते हैं। स्लाविया में ‘स्लाविया’ इंस्क्रिप्शन के साथ स्कफ प्लेट्स हैं, जबकि कुशाक में क्रोम बॉडी साइड मोल्डिंग है।

     

Related Articles

Back to top button