EntertainmentTop Stories

3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर आने वाली पहली मल्टीस्टारर:1965 में आई वक्त थी पहली मल्टीस्टारर फिल्म, बजट से 5 गुना की थी कमाई

23 दिसंबर को सिनेमाघरों में फिल्म सर्कस रिलीज होने वाली है। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, अश्विनी कालसेकर, मुकेश तिवारी, जॉनी लीवर, वरुण शर्मा, विजय पाटकर, सिद्धार्थ जाधव, सुलभा आर्या जैसे स्टार हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है। ये हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी मल्टीस्टारर फिल्म है जिसे सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है।

फिल्म को लगभग 2800 से 3200 तक के स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। देखना ये होगा कि ये मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं। लेकिन मल्टीस्टारर फिल्में बनने का सिलसिला नया नहीं है।

तो आइए जानते हैं कि इन मल्टीस्टारर फिल्मों के बनने का सिलसिला कब शुरू हुआ और उन फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा। साथ ही ट्रेड एक्सर्रट्स की राय भी मल्टीस्टारर फिल्मों पर जानते हैं।

1965 की वक्त थी हिंदी सिनेमा की पहली मल्टीस्टारर फिल्म

मल्टीस्टारर फिल्में बनने का ये ट्रेंड नया नहीं है। हिंदी सिनेमा में पहली मल्टीस्टारर साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म वक्त थी। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 6 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म का बजट 1 करोड़ रुपए था। फिल्म में सुनील दत्त, राज कुमार, साधना, बलराज साहनी, शशि कपूर, शर्मिला टैगोर और रहमान समेत ये स्टार कास्ट नजर आए थे।

इस फिल्म के बाद ही मल्टी स्टार फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ जो अभी तक कायम है। इसके बाद शोले, अमर अकबर एंथोनी, मुकद्दर का सिकंदर, सौदागर, बाॅर्डर, दिल चाहता है, कभी खुशी कभी गम, ओमकारा, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो जैसी तमाम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया।

मल्टीस्टारर फिल्मों का फार्मूला अक्सर बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा है। जब एक टिकट के पैसे में दर्शकों को चार से पांच हीरो-हीरोइन एक साथ देखने को मिल रहे हैं तो उनके भी पैसे वसूल होते हैं।

हम आपके हैं कौन थी 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पहली इंडियन मल्टीस्टारर फिल्म

इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म सलमान खान – माधुरी दीक्षित स्टारर हम आपके हैं कौन थी, जो दुनिया भर में ₹200 करोड़ तक पहुंचने वाली पहली फिल्म थी। इस फिल्म में मोहनीश बहल, आलोक नाथ, अनुपम खेर, रेणुका शहाणे जैसे सेलेब्स भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button