कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मुश्किलें बढ़ीं, बाड़े के पास टहलता दिखा तेंदुआ; देखें वीडियो
तेंदुआ करीब 10-15 मिनट तक गाड़ी के सामने धीरे-धीरे कच्चे रास्ते पर चलता रहा। वन विभाग के अधिकारी ने अपने स्मार्टफोन से यह नजारा कैद कर लिया। तेंदुआ चीते के बाड़े के एकदम समीप टहल रहा था।
कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मुश्किलें बढ़ीं, बाड़े के पास टहलता दिखा तेंदुआ; देखें वीडियो
कूनो नेशनल पार्क में जब से अफ्रीका से चीते आएं हैं वो खबरों में बने हुए हैं। लेकिन इस बार की खबर चिंता लिए हुए आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चीतों के बाड़े के पास एक तेंदुआ घूम रहा है। वन विभाग के अधिकारी गश्त पर थे, तभी उनके सामने तेंदुआ आ गया। तेंदुआ करीब 10-15 मिनट तक गाड़ी के सामने धीरे-धीरे कच्चे रास्ते पर चलता रहा। वन विभाग के अधिकारी ने अपने स्मार्टफोन से यह नजारा कैद कर लिया। तेंदुआ चीते के बाड़े के एकदम समीप टहल रहा था।
आपको बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 150 के करीब तेंदुए हैं। यह तेंदुए आए दिन अलग-अलग इलाकों में पर्यटकों को नजर आ जाते हैं। चीतों के बाड़े के आसपास भी तेंदुए नजर आते हैं। इससे चीतों की जान को खतरा हो सकता है। नामिबीया से आए इन चीतों को ये तेंदुए अपना शिकार बना सकते हैं। वन विभाग ने इन तेंदुओं को पकड़ने के लिए हाथी का सहारा भी लिया था, लेकिन उसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
सितंबर में नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए आठ अफ्रीकी चीतों ने अपने नए आशियाने में 50 से अधिक दिन गुजार लिए हैं। कुछ दिनों पहले, दक्षिण अफ्रीका के एक चीता संरक्षणवादी ने कूनो नेशनल पार्क में तेंदुओं की बड़ी तादात पर चिंता जताई थी। इनमें से दो चीतों को पांच नवंबर को क्वारंटाइन से निकालकर बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, बाकी 6 चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से बड़े बाड़ों में शिफ्ट किया जाएगा। बड़े बाड़े में शिफ्ट किए जाने के एक या दो महीने बाद इन चीतों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
कुछ अन्य विशेषज्ञों ने भी कूनो नेशनल पार्क में तेंदुओं और चीतों के बीच संभावित संघर्ष के बारे में आशंका व्यक्त की थी। कूनो नेशनल पार्क में मौजूद तेंदुए इन चीतों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। ऐसे में जो वीडियो सामने आया है वो वन विभाग के लिए भी तमाम चुनौतियां लेकर आया है