Sports

भारत वही गलती कर रहा जो पाकिस्तान ने 1990 में की थी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (30 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से आरंभ हो रही तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। भारतीय टीम प्रबंधन ने इस दौरे पर फिर बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर शामिल थे। ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में भी नहीं खेले थे। यहां तक कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह मौजूदा T20I सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं।

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत दिलाने वाले शिखर धवन जिम्बाब्वे दौरे पर 15 सदस्यीय टीम की भी कप्तानी करेंगे। फैंस पहले से ही BCCI के सीनियर खिलाड़ियों को केवल एक सीरीज के बाद रेस्ट देने के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं, क्योंकि इस साल की शुरुआत से 7 खिलाड़ियों को टीम इंडिया की कप्तानी मिल चुकी हैं। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ नाराज़ हैं और उन्होंने टीम इंडिया की तुलना 1990 के दौर की पाकिस्तान की टीम से कर डाली है।

राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि, ‘हर कोई बैकअप की बात करता है, किन्तु उन्होंने (भारत ने) अब पिछले एक साल में 7 बैकअप कप्तान बना दिए हैं! यह भारत के इतिहास में पहली दफा देखने को मिल रहा है। विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, वे वही गलती दोहरा रहे हैं, जो 1990 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने की थी।’ रशीद लतीफ़ ने ये भी कहा है कि कप्तानों को निरंतर मौका भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को एमएस धोनी और सौरव गांगुली जैसे विकल्प खोजने होंगे।

टीम इंडिया को लेकर राशिद लतीफ ने कहा कि, ‘उन्हें न तो कोई ठोस ओपनिंग बैट्समैन मिला है और न ही उनके पास स्थिर मध्यक्रम है। उन्हें बस एक नया कप्तान चाहिए। कोई भी कप्तान उनके लिए निरंतर नहीं खेल रहा है। केएल राहुल अब अनफिट हैं; रोहित पहले अनफिट थे। विराट मानसिक तौर पर अस्वस्थ हैं। ऐसे में उन्हें (BCCI को) इस बारे में विचार करना होगा। वे इतने सारे कप्तान बदल रहे हैं। उन्हें सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे नेता की आवश्यकया है।’

Related Articles

Back to top button