Entertainment

बड़ी खबर! क्या सच में रणबीर की फिल्म में होने जा रही यही ऋतिक और दीपिका की एंट्री

बॉलीवुड के न्यूली वेड्स कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ इस वर्षकी मोस्ट अवेटेड मूवी में से एक कही जा रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनीं इस मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इस मूवी से जुड़ी एक और खबर सुनने के लिए मिली है कि मेकर्स ने ‘ब्रह्मास्त्र 2’ पर भी कार्य करना शुरू कर दिया है। खबरों का कहना है कि ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट में महादेव और पार्वती की स्टोरी को दिखाया जाने वाला है, इसके लिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को कास्ट करने की खबरें सुनने के लिए मिल रहा है।

खबरों की माने तो मेकर्स चाहते हैं कि महादेव का रोल ॠतिक रोशन निभाते हुए दिखाई देने वाले है। ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट में महादेव का रोल ऑफर करने के लिए डायरेक्टर अयान मुखर्जी कुछ दिन पहले ही ॠतिक रोशन के घर पर आए हुए थे। इतना ही नहीं मूवी में महादेव के किरदार को निभाने के लिए कलाकार में एक अलग तरह का ऑरा होना आवश्यक है और ये बॉलीवुड ऑरा अभिनेता ॠतिक रोशन में गॉड गिफ़्टेड है। गौरतलब है कि वो इस आधुनिक पौराणिक कथाओं के लिए पहली पसंद बन चुके है। हालांकि, अयान और ब्रह्मास्त्र की टीम को अभी ॠतिक ने कोई ग्रीन सिग्नल अब तक नहीं मिला है। मगर ॠतिक को ये किरदार काफी पसंद आया है। इसी चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही वो इस पर अपना फैसला ले लेंगे और मेकर्स फिल्म में उनकी एंट्री को ऑफिशियल कर सकते है।

वहीं इस रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि दीपिका पादुकोण का पहले पार्ट के लास्ट में भी एक जबरदस्त कैमियो रोल देखने के लिए मिलने वाला है। मूवी के पहले पार्ट की कहानी शिवा (रणबीर कपूर) और ईशा (आलिया भट्ट) पर आधारित होगी। ‘ब्रह्मास्त्र 2’ का भविष्य इस बात पर टिका है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ को सिनेमाघरों पर कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब बात करते हैं पहले पार्ट की तो ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ-साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna) और मौनी रॉय (Mouni Roy) जैसे दमदार एक्टर दिखाई देने वाले है। ये फिल्म अयान मुखर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है, जिसमें मेकर्स ने खूब पैसा लगाया है।

Related Articles

Back to top button