Top Stories

Ind Vs WI: खत्म हुआ रोहित शर्मा का आराम, T20 सीरीज खेलने पहुंचे वेस्टइंडीज

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आराम के दिन अब खत्म हो चुके हैं। वेस्टइंडीज के विरुद्ध पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए रोहित त्रिनिडाड पहुंच गए हैं। रोहित के साथ ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक भी त्रिनिडाड पहुंचे हैं। इसके अलावा आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव भी T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। बता दें कि ये तमाम खिलाड़ी ODI इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा नहीं थे और अब T20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलेंगे। विराट कोहली अभी भी टीम से नहीं जुड़े हैं, उन्हें टी20 सीरीज से भी रेस्ट दिया गया है।

बता दें कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन ने ODI टीम की कमान संभाली हुई है। भारत ने ODI सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, जबकि सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज खेला जाना है। इसके बाद 29 जुलाई से T20 सीरीज शुरू होगी। सभी मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक, रात को 8 बजे से शुरू होंगे।

IND vs WI T20 सीरीज:-

पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम, टरौबा, त्रिनिडाड

दूसरा टी20 इंटरनेशनल, 1 अगस्त, वार्नर पार्क, बसेटेरे, सेंट किट्स

तीसरा टी20 इंटरनेशनल, 2 अगस्त, वार्नर पार्क, बसेटेरे, सेंट किट्स

चौथा टी20 इंटरनेशनल, 6 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा

पांचवां टी20 इंटरनेशनल, 7 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा

T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड :-

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

Related Articles

Back to top button