Madhy Pradesh

चुनाव नतीजों के बाद रहवासियों के बीच फिर चाय पर चर्चा करने पहुंचे सीएम शिवराज, जनता का जताया आभार

भोपाल। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में मंगलवार सुबह एक बार फिर स्‍थानीय रहवासियों से चाय पर चर्चा की। उनका ‘चाय पर चर्चा’ का यह कार्यक्रम सुबह दस बजे 12 नंबर स्‍टाप स्‍थित उसी मल्‍टी परिसर में शुरू हुआ, जहां उन्‍होंने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान एक पखवाड़ा पहल ऐसे ही जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचकर पार्टी के महापौर पर पार्षद प्रत्‍याशियों के लिए समर्थन मांगा था। इस कार्यक्रम में सीएम ने नगरीय निकाय चुनाव में अपार जनसमर्थन के लिए जनता का आभार जताया। इसके अलावा सीएम ने लोगों से संवाद किया । ‘मामा की चाय अपनों के साथ ‘ नामक इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज के अलावा नरेला विधायक व चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग, शहर की नवनिर्वाचित महापौर मालती राय और पूर्व महापौर आलोेक शर्मा, पार्टी के जिलाध्‍यक्ष सुमित पचौरी के साथ-साथ बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता उपस्‍थित रहे।

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री शिवराज ने उपस्‍थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आपने चुनाव से पहले मल्टी में पेयजल की व्यवस्था की मांग की थी, उसकी व्यवस्था अति शीघ्र करने के मैं निर्देश दे रहा हूं। मुझे पता चला कि क्षेत्र में गुंडे-बदमाशों से नागरिक परेशान हैं, मैं पुलिस विभाग को निर्देश दे रहा हूं कि इन्हें पकड़ो, प्रकरण बनाओ और सही जगह पर पहुंचाओ। नागरिकों को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। स्ट्रीट वेंडर योजना में गरीबों को दस हजार रुपये की राशि बिना ब्याज के दी जायेगी, ताकि ये अपना काम धंधा करके परिवार का भरण-पोषण कर सकें। हर योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मिले, मैं यह सुनिश्चित करूंगा। आपकी जिंदगी बदलना हमारी और भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है। यह आभार सभा नहीं, विश्वास सभा है। आपने चुनाव में जो मुझ पर विश्वास जताया है, मैं उसे खण्डित नहीं होने दूंगा। योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा और विकास के सभी काम होंगे।

गौरतलब है कि राजधानी में 06 जुलाई को मतदान हुआ था। इसके लिए चुनाव प्रचार खत्‍म होने से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार 03 जुलाई को सुबह साढ़े सात बजे मध्य विधानसभा क्षेत्र की 12 नंबर मल्टी स्थित गणगौर मंदिर पहुंचे थे और यहां उन्होंने लोगों के साथ चाय पी कर उनकी समस्याएं भी सुनी और उन्हें आश्वस्त किया था की वह भाजपा की महापौर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशी को अपना समर्थन दें। बाकी उनकी समस्याएं और शहर के विकास की जिम्मेदारी मामा और भाजपा पर छोड़ दें।

आज भोपाल में भाई-बहनों के साथ ’चाय पर चर्चा’ की। भाजपा का लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना और जीतना नहीं है, जनता की जिंदगी बदलना है। आज से ही हमने नये सिरे से जनता की जिंदगी को बदलने का अभियान प्रारंभ किया है। यहां लोगों ने जो समस्याएं बताई है, उसके तत्काल समाधान के निर्देश दिये हैं। जनता की जिंदगी बदलना है, चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है। इसलिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई, दवाई, रोजगार का अभियान हम नये सिरे से प्रारंभ कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button