World

4 साल पहले मर चुके MLA को PM मोदी के कार्यक्रम का मिला निमंत्रण, घरवाले हुए हैरान

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर बिहार की राजधानी पटना पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी बिहार विधानसभा शताब्दी समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विधानसभा भी जाएंगे। उनके समारोह में सम्मिलित होने के लिए बिहार के विधायकों, एमएलसी एवं पूर्व विधायकों को भी निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। तैयारियों के बीच अफसरों ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी है, जो प्रधानमंत्री के दौरे से पहले चर्चा का विषय बनी हुई है।

प्रधानमंत्री के दौरे के लिए निमंत्रण भेजते वक़्त अफसरों ने उत्तर बिहार के एक ऐसे पूर्व MLA को भी आमंत्रण भेज दिया, जिनकी मौत 4 वर्ष पहले हो चुकी है। पूर्व MLA अब्दुल पयामी के घरवालों को जब उनके नाम का निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ तो वो हैरान हो गए। क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इस पर हैरानी व्यक्ति की।

अब्दुल पयामी 1980 के दशक में मधुबनी के लौकहा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 4 वर्ष पहले उनकी मौत हो चुकी है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शीतलंबर झा ने बताया, ‘जब पयामी साहब के नाम पर आमंत्रण पत्र आया तो हम दंग रह गए, विधानसभा के अफसरों को पता होना चाहिए कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे’। इस घटना के पश्चात् विधानसभा सचिवालय की ओर से बोला गया कि विधानसभा परिसर के शताब्दी वर्ष पर हो रहे समारोह के लिए पूर्व विधायकों एवं MLC को भी आमंत्रित किया गया है। एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कबूल किया कि मृत व्यक्ति को आमंत्रितों की सूची में सम्मिलित करना एक बड़ी और गंभीर चूक है। उन्होंने बताया कि मेहमानों की सूची को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने भी पास किया था। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम लगभग 5:15 बजे पटना पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button