Madhy Pradesh

डॉ. मुखर्जी की जयंती पर मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने किया माल्यार्पण

भोपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रदेश भर में सेवा कार्य एवं स्वच्छता अभियान के साथ पार्टी नेताओं ने पौधारोपण कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का पुण्य स्मरण किया। प्रदेश कार्यालय के समक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव,प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर डॉ. मुखर्जी अमर रहे के उदघोष किए।

मुखर्जी के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया – विष्णुदत्त शर्मा

पुष्पांजलि के पश्चात विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चरणों में हम श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। उन्हीं के बताए मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की सरकार चल रही है। श्रद्धेय मुखर्जी ने जो संकल्प लिया था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। उसके लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया। मुखर्जी के इस संकल्प को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। कश्मीर में अब दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं है। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है यह डॉ. मुखर्जी की बदौलत है।

प्रदेश कार्यालय के समीप डॉ. मुखर्जी के माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश प्रवक्ता नेहा वग्गा, निगम अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, प्रदीप त्रिपाठी, अभय प्रताप सिंह, एसएस उप्पल, सरिता देशपाण्डे सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button