Business
114 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा कच्चा तेल, जानिए घटे या बढे पेट्रोल-डीजल के दाम?
आज यानी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं और पिछले कई मंगलवार की तरह यह मंगलवार भी राहतभरा है। वहीं, कच्चे तेल के दाम आज 114 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है। आप सभी को यह भी बता दें पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 45वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस समय सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।
इस समय दिल्ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपये लीटर मिल रहा है. कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से इसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, जबकि क्रूड के भाव एक समय 140 डॉलर प्रति बैरल तक चले गए थे। मंगलवार सुबह ब्रेंट क्रूड का भाव 113.8 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पिछले सप्ताह 119 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है।