IPL में 9 साल बाद प्लेयर आफ द मैच बने मिलर ने बताया, CSK के खिलाफ जीत के लिए क्या था प्लान
नई दिल्ली। आइपीएल 2022 के 29वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मिलर का पुराना अंदाज देखने को मिला जिसके लिए वो जाने जाते हैं। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने मिलर के नाबाद 94 रन की पारी के दम पर जीत हासिल की। इस मैच में मिलर ने 6 छक्के व 8 चौकों की मदद से 51 गेंदों का सामना करते हुए 94 रन की पारी खेली। उन्हें उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब भी दिया गया। आइपीएल में मिलर को 2013 के बाद इस साल यानी आइपीएल 2022 में ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना गया।
मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को जीत दिलाने वाले मिलर ने मैच के बाद कहा कि पिछले तीन-चार साल से मैं अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं और सकारात्मक महसूस कर रहा हूं। मैं दक्षिण अफ्रीका और विदेशों में लगातार रन बना रहा हूं लेकिन पिछले चार-पांच वर्षों में आइपीएल में उतने मौके नहीं मिले जितने मैं चाहता था। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का प्रारूप ऐसा है कि अंतिम एकादश में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते है और उन चार के अलावा दूसरे विदेशी खिलाड़ियों को बाहर बैठना होता है। किंग्स इलेवन (पंजाब किंग्स) और राजस्थान की टीमों के साथ मैं अंतिम एकादश से अंदर-बाहर होता रहता था।
मिलर ने आगे कहा कि मैंने उन टीमों के लिए भी अच्छा किया लेकिन मुझे लगा कि मैं आगे नहीं बढ़ पा रहा हूं। गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनना उत्साहजनक रहा है और मुझे पता है कि वे मेरा शत प्रतिशत समर्थन कर रहे है। यहां वास्तव में अच्छा माहौल है, हम एक-दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाते है, जिससे अच्छा प्रदर्शन करने में काफी मदद मिलती है। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हर मैच को खेलना अच्छा है। गुजरात की टीम 87 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी लेकिन मिलर ने कार्यवाहक कप्तान राशिद खान के साथ छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर मैच का रुख मोड़ दिया। उन्होंने कहा कि हम थोडे मुश्किल में थे लेकिन मुझे लगा कि अगर पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करेंगे तो जीत का मौका बन सकता है और हमने इसी प्लान पर काम किया।