समीक्षा बैठक में सीएम बघेल ने की बड़ी घोषणा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा का दौर आज से प्रारंभ हुआ। जिसके तहत मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित की गई नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा पर्यावरण एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक शुरू।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय निकायों को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीएम बघेल के घोषणा के अनुसार अब नगरीय निकायों की संपत्तियां फ़्री होल्ड होंगी। इससे पहले नगरीय निकायों की संपत्ति अब तक लीज़ पर दी जाती थी। सीएम के इस फैसले से लाखों नागरिक लाभान्वित होंगे।
समीक्षा के दौरान उन्होंने लेआउट पास करने के अधिकार नगर निगम को देने के निर्देश दिए। इससे आम नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से बड़ी राहत मिलेगी।
इसके साथ ही समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में ब्रांडेड दवा लिखे जाने पर कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने कहा, सरकारी डाक्टर जेनेरिक दवाइयां ही लिखें। सीएम ने ब्रांडेड दवाई लिखे जाने पर कार्रवाई की बात कही
बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., आयुक्त, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल डॉ अयाज भाई तम्बोली, टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग के संचालक जय प्रकाश मौर्य, सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे सहित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।