Sports

मुंबई इंडियंस ने आइपीएल के 15वें सीजन के लिए शुरू की तैयारी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। इसको देखते हुए सभी टीमों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। 5 बार की चैंपियन मुंबई ने भी आने वाले सीजन को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह इस ट्रेनिंग कैंप को देर से ज्वाइन करेंगे। दोनों अभी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे इसलिए दोनों देर से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

दोनों कल देर रात टीम में शामिल होने के लिए उड़ान भर चुके हैं जबकि इशान किशन ने बीसीसीआई के एनसीए से फिटनेस प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद अलग से बेंगलुरु से उड़ान भरी है और वो भी इस कैंप में शामिल होंगे।

आइपीएल में अपने पहले मैच से पहले टीम 12 दिनों के इस ट्रेनिंग कैंप में भाग लेगी। यह ट्रेनिंग कैंप नवी मुंबई के रिलायंस जियो स्टेडियम में चल रही है। कैंप के दूसरे हफ्ते में यहां मुंबई प्रैक्टिस के लिए आपस में मैच भी खेलेगी।

ट्रेनिंग के पहले दिन कोच महेला जयवर्धने क्रिकेट डायरेक्टर जहीर खान के नेतृत्व में खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया गया। अगले 11 हफ्तों में कोचिंग स्टाफ युवा और घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ यहां सेशन करेंगे और उनके मानसिक और शारीरिक पहलूओं पर नजर बनाए रखेंगे। मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ के साथ ग्रुप ए में है। इस बार मुंबई की टीम काफी बदली-बदली है। टीम में इस बार क्विंटन डी काक, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जैसे नाम नहीं हैं।

मुंबई की पूरी टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, काइरोन पोलार्ड, इशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, बासिल थम्पी, एम अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, एन तिलक वर्मा, संजय यादव, जोफ्रा आर्चर, डेनियल सैम्स, टिमल मिल्स, टिम डेविड, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद अरशद खान, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, फैबियन एलन, आर्यन जुयाल।

Related Articles

Back to top button