PMJJBY सहित इन पॉलिसीधारकों को नहीं मिलेगी LIC IPO में तरजीह
नई दिल्ली। प्रारंभिक पब्लिक आफर (IPO) लाने की तैयारी में जुटी LIC ने कहा है कि IPO में समूह बीमा पॉलिसीधारकों को तरजीह नहीं दी जाएगी। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के बीमाधारकों को LIC के IPO में छूट मिलेगी। हालांकि, अब LIC स्पष्ट करते हुए कहा कि PMJJBY एक समूह बीमा योजना है और कोई भी समूह बीमा योजना को छूट के लिए पात्र नहीं बनाया गया है। इसके साथ ही, LIC उन तमाम उत्पादों की जानकारी दी, जिन्हें LIC के IPO में तरजीह नहीं दी जा रही है।
इन पॉलिसीधारकों को नहीं मिलेगी LIC IPO में तरजीह
LIC’s New One Year Renewable Group Term Assurance Plan – I
LIC’s New One Year Renewable Group Term Assurance Plan – II
LIC’S Single Premium Group Insurance
LIC’s Group Credit Life Insurance
LIC’s One Year Renewable Group Micro Term Assurance Plan
LIC’s New Group Gratuity Cash Accumulation Plan
LIC’s New Group Leave Encashment Plan
LIC’s New Group Superannuation Cash Accumulation Plan
Group Immediate Annuity
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)
बता दें कि LIC का IPO देश का अभी तक का सबसे बड़ा IPO होने वाला है, जिसके जरिये बिक्री पेशकश के माध्यम से सरकार की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 63,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव है। इसके मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है। ऐसे में निवेशकों में काफी उत्साह है।
हाल ही में एलआइसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा कि एलआइसी के पास पर्याप्त पूंजी है और संभावित निवेशकों को आइपीओ के बाद कंपनी के भविष्य को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए।