हैदराबाद में बोले सीएम शिवराज, मैंने केसीआर जैसा डरा हुआ मुख्यमंत्री नहीं देखा
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हैदराबाद में टीआरएस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सभा को संबोधित किया। तेलंगाना में वंशवाद की पार्टी है। सीएम ने कहा कि आज तक मैंने केसीआर जैसा डरा हुआ मुख्यमंत्री नहीं देखा। इतना डरा हुआ कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात करने पर हमारे तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जी को जेल में डालने का अन्याय किया। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। लेकिन कांग्रेस की घटिया मानसिकता कि उनकी जिंदगी को पंजाब में संकट में डालने का पाप किया।
केसीआर ने मकान और नि:शुल्क शिक्षा देने जैसे अनेक वादे किए, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया और अब जब तेलंगाना भाजपा जवाब मांगती है तो उसे जेल में डाल कर डराने का प्रयास करते हो। हम डरने वालों में से नहीं हैं। तेलंगाना में कमल खिलेगा, तुम रोक नहीं सकते। केसीआर को तेलंगाना की जनता ने आशीर्वाद देकर शेर बना दिया और अब यही शेर जनता को डराने और खाने लगा है, जनता जवाब देगी।
सीएम शिवराज ने कहा मैं समझता था कि केसीआर दमदार मुख्यमंत्री है, लेकिन वो तो दुमदार निकले। केसीआर इतने डरे हुए हैं, ये कायर हैं, हमारे अध्यक्ष को जेल में डाल देता है। एक कायर आदमी ही है, जो विरोध करने वाले को जेल में डाल देता है। जब श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ तो कंस भी डर गया था। सुन लो केसीआर, मैं शिवराज सिंह चौहान हूं, मैं बोल रहा हूं कि जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा, केसीआर हम बिरयानी नहीं है जो खा जाओ। हम लड़ते रहेंगे केसीआर- राम मंदिर का निर्माण करवाएंगे, कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दी। जब हम कहते थे कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’, तो हमारे विरोधी कहते थे, कि तारीख नहीं बताएंगे! आज अयोध्या में श्रीराम लला का भव्य मंदिर बन रहा है। यह तेलंगाना की जनता है, यह निजाम से नहीं लड़े, विदेशी आक्रांताओं से नहीं डरे, तुम किस खेत की मूली हो केसीआर। अरे हम निज़ामों से नहीं डरे, विदेशी आक्रमणकारियों से नहीं लड़े, तो केसीआर, तुम किस खेत की मूली हो?
हमारी पार्टी तो वर्षों से अन्याय के खिलाफ लड़ रही है, केसीआर से भी लड़ेगी! केसीआर के सपनों में भी बंडी संजय कुमार आते हैं, और वो डर जाते हैं। ये मैदान में मुकाबला नहीं कर पाते- पंजाब में जो घटना हुई है, भारत के इतिहास में वो कभी नहीं हुई।
पंजाब जैसी घटना इतिहास में कभी नहीं हुई
पंजाब में जो हरकत की गई, वो भारत के इतिहास में कभी नहीं हुई। मैं मुख्यमंत्री था और कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी। मैंने अमेरिका में कहा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडरअचीवर नहीं हो सकता, लेकिन कांग्रेस तो बेशर्मी की सारी हदें पार कर रही है। केसीआर जवाब दो, तुमने तेलंगाना की जनता को कितने वचन दिए था, क्या कोई वचन आजतक पूरा हुआ? आजतक किसी को दो बेडरूम का मकान मिला क्या? केजी-टू-पीजी का लाभ किसी को मिला क्या?
सीएम शिवराज ने कहा कि डरे हुए मुख्यमंत्री केसीआर तुम्हें मुकाबला तो भाजपा से करना पड़ेगा। तुम वचन नहीं निभाते और जनता मांग करती है तो उनको कुचलने का काम करते हो! हम तेलंगाना को एक आदर्श राज्य बनाकर ही दम लेंगे। मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर तुमसे कह रहा हूं- अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा, तुम हमें रोक नहीं सकते। दुनिया में जिसकी यशोगाथा गूंज रही है, हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा केसीआर, तुम्हें जनता ने कहां से कहां पहुंचाया। मुख्यमंत्री भी बने तो जनता की सेवा के लिए, लेकिन तुम तो जनता को ही मारने लगे। तुम तो तेलंगाना को ही खाने में लगे हो! जनता तुम्हें 2023 में फिर से चूहा बना देगी। नूर की एक किरण ज़ुल्मात पर भारी होगी, रात तुम्हारी है, सुबह हमारी होगी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। लेकिन कांग्रेस की घटिया मानसिकता ने उनकी जिंदगी को पंजाब में संकट में डालने का पाप किया।