सस्ता हुआ सोना, चांदी के रेट भी टूटे, खरीदने का अच्छा मौका! जानें ताजा कीमतें
नई दिल्ली । एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 302 रुपये की गिरावट के साथ 46,814 रुपये प्रति 10 ग्राम (Delhi Gold Price) हो गई, जो अंतरराष्ट्रीय कीमती धातु की कीमतों में ओवरनाइट गिरावट को दर्शाता है। पिछले कारोबारी दिन में सोना (Gold Price) 47,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
मंगलवार को चांदी (Silver Price) भी 597 रुपये की गिरावट के साथ 60,625 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 61,222 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 302 रुपये की गिरावट आई है, जो COMEX सोने की कीमतों में ओवरनाइट गिरावट को दर्शाता है।”
बीते कुछ दिनों में कैसी रही सोने और चांदी की कीमतें?
सोमवार को सोना 47,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जबकि चांदी 61,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। इससे पहले रविवार और शनिवार को सोने तथा चांदी के नये दाम जारी नहीं हुए थे। ऐसे में यह दोनों ही अपने शुक्रवार वाले दाम पर बिक रहे थे।
शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 48083 रुपये (प्रति 10 ग्राम), 23 कैरेट सोना 47890 रुपये (प्रति 10 ग्राम), 22 कैरेट सोना 44044 रुपये (प्रति 10 ग्राम), 18 कैरेट सोना 36062 रुपये (प्रति 10 ग्राम) और 14 कैरेट का सोना करीब 28129 रुपये (प्रति 10 ग्राम) के दाम पर था। सोना शुक्रवार को 285 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ था।
वहीं, चांदी की कीमत में शुक्रवार को 846 रुपये प्रति किलो की तेजी आई थी, इसके साथ ही चांदी का भाव 61979 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था।