Sports

पूर्व पाकिस्तानी किकेटर का दावा, अब विराट कोहली टेस्ट टीम की कप्तानी से भी हटाए जा सकते हैं

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने को गलत बताया। उन्होंने कहा वह जितने बड़े खिलाड़ी हैं और जिस तरह से वनडे में कप्तानी की उनका सम्मान होना चाहिए था। बुधवार 8 दिसंबर को बीसीसीआइ ने विराट को वनडे की कप्तानी से हटाते हुए रोहित शर्मा को टीम की कमान देने का फैसला लिया।

कनेरिया ने कहा, “जब राहुल द्रविड़ कोच के तौर पर आए थे तभी मैंने इस बात की तरफ इशारा किया था कि अब विराट कोहली की कप्तानी जाने वाली है। राहुल और विराट की जोड़ी जमती हुई नजर नहीं आ रही क्योंकि दोनों ही अगर मानसिकता के इंसान हैं। तो यही हुआ कि रोहित शर्मा कप्तान बने वनडे क्रिकेट में और कुछ टाइम के बाद आप देखेंगे कि टेस्ट टीम का भी कप्तन होंगे रोहित। ऐसा भी हो सकता है कि किसी युवा को टेस्ट की कमान दे दी जाए।”

“बात यहां पर यह है कि आपने उसे बताया क्यों नहीं क्योंकि उनका रिकार्ड वनडे में बहुत ही बढिया है। बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं बतौर भारतीय कप्तान उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी बनाए हैं। 21 शतक बनाते हुए वह सिर्फ आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से पीछे रहे। उनका रिकार्ड बताता है कि वह सम्मान के हरदार हैं।”

आगे उन्होंने कहा, “यह बात सही है कि विराट कोहली ने आप को चैपियंस ट्राफी या और आइसीसी इवेंट में वह आपको ट्राफी नहीं दिला पाए। लेकिन इसके अलावा जो उनका प्रदर्शन रहा वह बहुत ही शानदार है। एक कप्तान के तौर पर जिस खिलाड़ी ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। उनका योगदान बहुत ही कमाल का रहा है। यहां तक ही बच्चा बच्चा उनका नाम लेता है। आज की तारीख में विराट और बाबर आजम दोनों ही सुपर स्टार हैं।”

“मुझे लगता है आपको सुपर स्टार का सम्मान करना चाहिए। बीसीसीआइ उनको लेकर थोड़ा कठोर हो गई। उनको बताए बगैर वनडे कप्तानी से हटा दिया गया क्योंकि जब उनको यह सवाल किया गया कि आपको पता है आप वनडे टीम के कप्तान नहीं रहे तो कोहली का जवाब था मुझे तो नहीं पता। मुझे तो यह बात मीडिया के जरिए से पता चला है। सौरव गांगुली खुद कप्तान रह चुके हैं। उनका खुद इतना बड़ा नाम है तो बात करनी चाहिए थी।”

Related Articles

Back to top button