Top Stories

यूपी की सबसे बड़ी विधानसभा के विधायक के पोस्टर-बैनर हुए चोरी, तीन थानोंं में दी शिकायत

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा की ओर से लगवाए गए होर्डिंग-बैनर चोरी हो गए हैं। विज्ञापन एजेंसी ने इसकी इंदिरापुरम, कौशांबी और लिंक रोड थाने में शिकायत दी है। विज्ञापन एजेंसी के मुताबिक गाजियाबाद नगर निगम ने उसे क्षेत्र में विज्ञापन का अधिकार दिया है।साहिबाबाद के भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने क्षेत्र में प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित होर्डिंग-बैनर लगवाए थे। इंदिरापुरम, कौशांबी और लिंक रोड थाना क्षेत्र में लगे होर्डिंग-बैनर चोरी हो गए हैं। उन्होंने तीनों थानों में इसकी तहरीर दी है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लोगों को योजनाओं की जानकारी देने की मंशा

विधायक प्रतिनिधि हरिचंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। लोगों तक उनकी जानकारी पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इससे लोगों को योजनाओं की जानकारी होगी और वह उसका लाभ ले सकेंगे। इसी के तहत विधायक सुनील शर्मा ने होर्डिंग-बैनर लगवाए थे।

बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में प्रस्तावित है। चुनाव नजदीक आते देख सभी दल चुनाव प्रचार तेजी से कर रहे हैं। भाजपा विधायक सुनील शर्मा भी चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने योगी सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं का पोस्टर बैनर छपवाया था। जोकि चोरी हो गया है। साहिबाबाद विधानसभा को सबसे प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा माना जाता है। इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटर हैं।

Related Articles

Back to top button